देखिए Mohammad Shami लड़की से मिलकर खुश; पर दुखी भी!




मोहम्मद शमी अपनी लड़की बेबो से मिलकर बहुत खुश हुए। बहुत खुश इस लिये क्योंकि उनकी पत्नी हसीन जहां और उनका तलाक़ हुए एक अरसा हो गया है। उनकी लड़की जिसे वो प्यार से बेबो बुलाते हैं, उसका असली नाम आइरा है। एक अरसे के बाद शमी अपनी लड़की बेबो से मिले तो खुश होना तो लाज़मी था, पर साथ ही साथ शमी दुखी भी हैं। पहले तो आप शमी के खुश होने के कारण देख लीजिए जब वो बेबो के साथ एक शॉपिंग माल में उसे शॉपिंग कराने के लिए निकले। इंस्टाग्राम पर शमी ने एक पोस्ट डाली और कहा: समय रुक गया जब मैंने एक अरसे के बाद तुम्हें देखा। दुनिया में मैं किसी को इतना प्यार नहीं करता जितना तुम्हें करता हूँ, बेबो। अब हम आपको मोहम्मद शमी के दुखी होने का कारण बतलाते हैं। हम सभी को मालूम है कि 2023 के वर्ल्ड कप में तहलका मचाने के बाद, शमी क्रिकेट के मैदान पर नज़र नहीं आये हैं। उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था और महीनों से वो बिस्तरे पर पड़े रहे। फिर नेशनल क्रिकेट अकैडमी में उनकी रिकवरी शुरू हुई। पर तभी एक खबर आयी कि अभ्यास सत्र की शुरुआत में ही शमी का घुटना सूज गया । जिसकी वजह से वो नवंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ श्रृंखला में नज़र नहीं आ पायेंगे। झट से देश के सभी अखबारो और टीवी चैनल्स ने ये खबर उठा ली। सुर्ख़ियों में ये खबर रही। साफ़ है सबको बहुत मायूसी हुई। मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप अगर ऑस्ट्रेलिया जाते तो ग़दर कर देते। लेकिन जैसे ही इस खबर ने परवान पकड़ा, मोहम्मद शमी का एक ग़ुस्सा भरा ट्वीट दुनिये के सामने आया। इस ट्वीट में शमी ग़ुस्से में खड़े हैं और पीछे अख़बारों के पन्ने हैं। उन पन्नों पर शमी के चोटिल होने की खबर आयी थी। देखिए तो शमी का ये ट्वीट और ग़ुस्से में शमी क्या लिख रहे हैं: इस तरह की बेबुनियाद अफ़वाहों का क्या मतलब है? मैं बड़ी कोशिश कर रहा हूँ कि मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊँ। ना तो क्रिकेट बोर्ड ने और ना ही मैंने कहीं ये कहा है कि में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गया हूँ। मैं जानता से अपील करता हूँ कि ऐसी खबरों पर गौर ना करें। और ख़ुदा के लिए ऐसी झूठी खबरों को ना फैलाए। ख़ासकर तब जब मेरी तरफ़ से कोई बयान ना आया हो। बस एक ही ट्वीट में शमी ने उनके बारे में चल रही खबरों को ध्वस्त किया। बाद में एक बोर्ड के अधिकारी ने तो ये तक कह दिया कि ऑस्ट्रेलिया का तो छोड़िये, शमी शायद न्यू ज़ीलैंड के ख़िलाफ़ श्रृंखला में भी नज़र आयें। न्यूज़ीलैंड इंडिया के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी जो बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जाएँगे। पहला टेस्ट बेंगलुरु में अक्तूबर 16 से शुरू होगा। मोहम्मद शमी ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने कुल 229 विकेट लिये हैं।