देखिए: पाकिस्तान कैसे अपना विराट कोहली तैयार कर रहा है!
पाकिस्तान कैसे पैदा करे एक विराट कोहली। ये कोशिश वहाँ का एक बंदा कर रहा है। कोशिश है भी दिलचस्प। देखने में तो बच्चे की बैटिंग स्टाइल पर ताली बजाने का मन करता है। पर क्या ऐसे रुकी ही गेंद पर मारकर आप विराट कोहली बन सकते हो। ऐसे में एक इंडिया के फैन की टिप्पणी ज़बरदस्त है। ये फैन कहता है कि ऐसे विराट कोहली को तो जसप्रित बुमराह का बच्चा अंगद भी आउट कर देगा। कुछ भी हो, वीडियो दिलचस्प है।