सनसनीख़ेज़: Sanju Samson क्या अब विराट को हटा के टेस्ट मैच खेलेंगे?
ज़रा संजू सैम्सन का पिछली १६ पारियों का स्कोर सुनिए। 15, 5, 12, 7, 13, 1, 40, 0, 12, 58, 0, 0, 29, 10। आप कहेंगे कि ये तो 14 ही पारियों हुईं। हमनें आपको आख़िरी की दो पारियों का स्कोर इसलिए नहीं बताया कि ये तो आपको मालूम ही है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 111। और अब साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध 107। यानी ऊपर की 14 पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक। और आख़िरी की दो पारियों में शतक। T20 में दो लगातार मैचों में शतक लगाने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज़ हैं। ये काम तो रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर पाये। फिर सैम्सन ने कल की पारी में 10 छक्के मारे। इतने छक्के सिर्फ़ एक बार रोहित शर्मा ने ही श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगाये थे। सैम्सन के रन बनना तबसे शुरू हुए हैं जब से उन्होंने पारी की शुरुआत करनी शुरू की है। नहीं तो नंबर तीन से लेकर नंबर सात तक हर पोजीशन पर संजू सैम्सन बैटिंग कर चुके हैं। टीम इंडिया में हमेशा ऊपर नीचे होते रहे। फलस्वरूप उनकी बैटिंग बिखरती गई। फिर लगा कि संजू सैम्सन अब इंडिया के लिये मैच खेलने का ख़्वाब भूल ही जायें। आख़िर इंडिया के पास यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल जैसे युवा भी हैं। पर संजू की क़िस्मत अच्छी थी कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर बन गये। गंभीर हमेशा से कहते आये हैं कि संजू का इंडिया के लिये नहीं खेल पाना संजू से ज़्यादा इंडिया के लिये नुक़सान की बात है। इसलिए गंभीर ने कोच बनते ही संजू को टीम इंडिया में वापस बुला लिया। पर संजू आये तो ज़रूर पर आते ही मुँह की खाई। श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहली दो पारियों में शून्य पर आउट हुए। फिर भी गंभीर तैयार थे संजू को संवारने में। कहा बेटा रन कैसे बना पाओगे। संजू बोले मुझे पारी की शुरुआत करने का मौक़ा दीजिए। एक तो मेरी यही पोजीशन हैं। दूसरे मुझे गेंद भी ज़्यादा खेलने को मिलेंगी। अब गंभीर को संजू पर भरोसा तो था ही। हाँ कर दी। और अब संजू उस भरोसे को मालामाल कर रहे हैं। संजू की तारीफ़ में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बहुत अच्छी बात की। सूर्या ने बोला की संजू अभी भी टीम को ही आगे रख रहे हैं। सैकड़े के नज़दीक थे, पर उन्होंने चौके और छक्के मारने कम नहीं किए। कल के उनके 107 रन सिर्फ़ 50 गेंदों में आये। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 111 रन 47 गेंदों में आये थे। संजू अब तक अपनी 30 पारियों में 37 छक्के मार चुके हैं। 18 तो पिछली दो पारियों में ही जड़ दिए। यानी 2015 से इंडिया के लिये खेल रहे हैं, पर क़िस्मत अब जा के बदलना शुरू हुई हैं। सिर्फ़ 29 साल के हैं। तो T20 क्रिकेट में तो इंडिया के लिये आगे के कुछ साल खेल सकते हैं। यकायक इंडिया के पास अच्छे विकेटकीपर बैट्समैन आ गये हैं। ऋषभ पंत तो हैं ही। उधर ध्रुव जुरैल भी इंडिया ए के लिये आस्ट्रेलिया में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। और अब संजू सैम्सन ने अपने जलवे बिखेरने शुरू किए हैं। संजू ने अभी तक इंडिया के लिये टेस्ट मैच नहीं खेला है । पर जिस तरह से माना जा रहा है कि रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट में कुछ ही साल बचे हैं तो ऐसे में संजू के अनुभव का फ़ायदा टीम इंडिया टेस्ट मैचों में भी उठा सकती है। आख़िर संजू रेड बाल क्रिकेट 2011 से खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने 65 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क़रीब क़रीब 4000 रन बनाये हैं। 11 शतक और 16 अर्ध शतक हैं। छक्के भी 92 मारे हैं मतलब रेड-बॉल क्रिकेट में भी आतिशी बल्लेबाज़ी करते हैं। जब टीम इंडिया के पास अनुभव की कमी होगी तो आपको अनुभवी खिलाड़ी चाहिए होंगे। किसे मालूम कि संजू सैम्सन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह आने वाले दिनों में खिलाए जायें। संजू के आगे के कुछ सालों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्या मालूम जिसे हम खोटा सिक्का समझते थे, वो कोहिनूर निकल आये।