Sehwag ने Kohli के पंख कुछ इस तरह से काटे!
विराट कोहली के फैन्स को धक्का लगेगा। करारा झटका लगेगा। इंडिया के महान ओपनर वीरेंद्र सहवाग कोहली को एक बड़ा बल्लेबाज़ मानते हैं पर ऐसा तोप भी नहीं मानते हैं। सहवाग से पूछा गया कि आपको दो लोगों में से एक को चुनना है। तो बताये कि धोनी और बेन स्टोक्स में कौन बेहतर है। सहवाग ने कहा धोनी। धोनी और एबी डी विलियर्स में? डी विलियर्स । डी विलियर्स और कोहली में? कोहली। कोहली और रोहित शर्मा। सहवाग का जवाब था रोहित। सहवाग ने ऐसा क्यों कहा? हम इसपर खुलासा करें इससे पहले हम आज कल विराट कोहली किस दुविधा में चल रहे हैं, उसका ज़िक्र कर लेते हैं। आजकल किंग कोहली रोज़ तौले जाते हैं केन विलियम्सन, जो रूट और स्टीव स्मिथ के मुक़ाबले। ये चार पिछले एक दशक से विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ माने जाते हैं। इस लिये इन्हें Fab ४ यानी चमत्कारी चार कहा जाता है। अभी हाल की हुई श्री लंका के ख़िलाफ़ श्रृंखला में इंग्लैंड के जो रूट ने तो कोहराम मचा दिया। लार्डस के टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोंक दिये। अब ३४ टेस्ट शतक हैं रूट के। अपने विराट भैया के २९ हैं। आप कहेंगे कि विराट फिट हैं, आगे जाकर पकड़ लेंगे रूट को। पर कहानी में ट्विस्ट यहाँ आता है। कल के विराट और आज के विराट में बहुत फ़र्क़ हैं। पिछले २० टेस्ट मैचों में विराट का औसत सिर्फ़ ३८ का है। शतक सिर्फ़ दो हैं। बताइए तो ज़रा कि रूट के पिछले २० टेस्ट मैचों में कितने शतक हैं? छह। और केन विलियम्सन के पिछले २० टेस्ट मैचों में? दिल थाम के बैठियेगा। ११ शतक। यानी न्यू ज़ीलैंड के केन विलियम्स ने पिछले २० टेस्ट मैचों में ११ शतक लगाये हैं। कोहली के हैं दो । कोहली को किंग कोहली कहने वालों, कोई मुक़ाबला हैं इन दोनों में। स्टीव स्मिथ भी ३ शतक लगा चुके हैं अपने पिछले २० टेस्ट मैचों में। देखिए तो इन चारों के आँकड़े पिछले २० टेस्ट मैचों में। थोड़ी देर इस लिस्ट को देखते ही रहिए। चारों ने १०० से ऊपर टेस्ट खेल लिए हैं। चारों के शतक भी २९ से ३४ के बीच में हैं। पर शतकों और अर्ध शतकों के मुक़ाबले कोहली इन चारों में फिसड्डी हैं। उनके ३० अर्धशतक हैं और रूट के ६४। बाक़ियों का लेवल ही फ़र्क़ है । कोहली ३६ साल के होने वाले हैं। T२० क्रिकेट से उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है। टेस्ट मैचों पर अब वो ध्यान दे सकते हैं। लेकिन प्रेशर है। अब हम आपको बताते हैं कि सहवाग क्यों कोहली से ऊपर रोहित शर्मा को मानते हैं। आँकड़ों में रोहित कहीं नहीं आते हैं कोहली के सामने। कोहली के २९ शतक हैं, रोहित के सिर्फ़ १२। लेकिन सहवाग रोहित को कोहली से बेहतर इसलिए मानते हैं क्योंकि शायद जिस तरह से रोहित गेंदबाज़ों को धोते हैं, वो कोहली नहीं कर सकते। रोहित का हौवा होता है दूसरी टीमों पर। वाइट बॉल क्रिकेट में तो ख़ैर रोहित तूफ़ानी हैं। उनकी ODI क्रिकेट में एक से ज़्यादा दोहरा शतक है और कोहली का एक भी नहीं है । इसलिए फैन्स की माँग है कि हमें वो पहले वाला कोहली चाहिए। क्या वो कोहली वापस आएगा?