Rohit Sharma दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़ी मुश्किल में फँस गये हैं!




रोहित शर्मा मानते हैं कि उनसे पहले टेस्ट में गलती हुई। कुछ गलती उन्होंने मानी। कुछ गलती उन्होंने बताई ही नहीं। वो गलती जो उन्होंने मानी वो ये कि पहले टेस्ट की बेंगलुरु की पिच को समझने में उनसे गलती हो गई। उन्हें लगा कि दो घंटे के बाद पिच बैटिंग के लायक़ हो जाएगी पर दो घंटे में ही टीम का काम तमाम हो गया। 46 रन पर आउट होने के बाद कौन सी टीम मैच जीतती है। उन्होंने कहा कि ग़लत पिच रीडिंग की वजह से उन्होंने टीम भी ग़लत चुनी थी। अकाशदीप को निकाल के उन्होंने टीम में तीन स्पिनर भर लिये थे। जबकि बेंगलुरु की पिच पर तीन तेज गेंदबाज़ खिलाए जाने चाहिए थे। लेकिन एक गलती जो उन्होंने नहीं मानी वो ये कि उन्होंने बेंगलुरु में अश्विन से दूसरी पारी में गेंदबाज़ी सिर्फ़ दो ओवर के लिए करवाई। भले ही न्यू ज़ीलैंड का टारगेट छोटा था। फिर भी अश्विन ने 500 से ज़्यादा विकेट लिये हैं। उनको सिर्फ़ दो ओवर देना एक तरह से उनमें अविश्वास प्रकट करना था। अब ऐसी ही कुछ ग़लतियाँ रोहित शर्मा से दूसरे टेस्ट में हो सकती है। दूसरा टेस्ट पूने में गुरुवार से शुरू हो रहा है। अब एक तो शुभमन गिल की वापसी टीम में हो सकती है। ऐसे में टीम से निकाला कौन जाएगा? साफ़ है कि गाज केएल राहुल पर गिरेगी। चलो ये तो आसान सवाल है। ये भी सवाल आसान है कि आकाशदीप की वापसी किस की जगह होगी। साफ़ है कि कुलदीप यादव टीम से बाहर जाएँगे और अकाशदीप उनकी जगह आयेंगे। पर कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया है। और वो ट्विस्ट ये कि टीम इंडिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर लिया है। वाशिंगटन सुंदर मूलतः एक ऑफ-स्पिनर है जो आसानी से रन नहीं देते हैं। पर इधर वो रणजी ट्रॉफी में बेहिसाब रन बटोर रहे हैं। उनको टीम में रखने का मतलब क्या ये है कि कुलदीप यादव टीम से बाहर तो होंगे पर उनकी जगह आकाशदीप को नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर को खिलाया जाएगा। इससे ये बात भी साफ़ होती है कि पुणे में पिच स्पिन को मदद करने वाली बनाई जाएगी। पुणे में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गये हैं। इनमें से एक इंडिया ने जीता है और एक हारा है। 2017 में ऑस्ट्रेलिया से यहाँ इंडिया ने मैच 333 रनों से हार था। पर तीसरा सवाल रोहित के लिये सबसे बड़ी सिरदर्दी है। और वो ये कि क्या ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में पाँच दिन विकेटकीपिंग कर सकेंगे। बेंगलुरु में उनको घुटने में चोट लगी थी। ये वहीं घुटना है जिसपर ना जाने कितने ऑपरेशन हो चुके हैं। ऋषभ पंत के बग़ैर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लंगड़ी सी हो जाएगी ऐसे में रोहित कोई रिस्क ऋषभ पंत के साथ नहीं लेना चाहेंगे। अगर ऋषभ पंत नहीं खेले तो उनकी जगह ध्रुव जुरैल को खिलाया जाएगा। ऋषभ पंत सिर्फ़ अपनी बैटिंग के रहते टीम में बने रह सकते हैं। पर अगर आप ध्रुव जुरैल को भी खिलाते हैं तो टीम से बाहर किसको निकालेंगे। साफ़ है कि टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल दोनों नहीं खिलाए जा सकते हैं। और अगर ऋषभ पंत टीम से बाहर हुए तो बैटिंग को मज़बूत करने के लिए वाशिंगटन सुंदर काम आयेंगे। आख़िर बेंगलुरु में टीम इंडिया को उनकी बैटिंग ही तो ले डूबी थी। रोहित के नाम वैसे ही एक रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब है। और वो ये कि वो ऐसे कप्तान है जिसने इंडिया में अपनी कप्तानी में तीन मैच हारे हैं। इससे ज़्यादा मैच किसी इंडिया के कप्तान ने घर में नहीं हारे हैं। तीन ही मैच इंडिया ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, बिशन  सिंह बेदी की कप्तानी में हारे थे। विराट कोहली की कप्तानी में इंडिया ने घर में सिर्फ़ दो मैच हारे थे। रोहित की कप्तानी में पहले इंडिया ऑस्ट्रेलिया से इंदौर में हारी थी। फिर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इसी साल इंडिया हैदराबाद में हारी थी। और अब न्यू ज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में ये शिकस्त मिली है। शर्माजी के बेटे इस समय सवालों में घिरे हुए हैं।