Rahul Dravid के बेटे का चयन इण्डियन टीम में!
इंडिया (INDIA) के बैटिंग लीजेंड Rahul Dravid (राहुल द्रविड़) के लड़के Samit Dravid (समित द्रविड़) का इण्डियन टीम (Indian Team) में चयन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अंडर 19 टीम भारत का दौरा कर रही है और इसमें वो ODI सीरीज और चार-दिन के मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इन दोनों टीमों में समित द्रविड़ का चयन हो गया है। ये मैच चेन्नई और पुडुचेरी में खेले जाएँगे। वन-डे के मैच सितंबर 21, 23 और 26 तारीख़ को खेले जाएँगे। दो चार-दिवसिय मैच सितंबर 30 और अक्टूबर ७ को होंगे। जहां राहुल बल्लेबाज़ी के लिये मशहूर रहे हैं, समित एक फ़ास्ट बॉलर हैं लेकिन वो बल्लेबाज़ी भी अच्छी कर लेते हैं। इस समय बेंगलुरु में जो केएससीए की महाराजा ट्रॉफी चल रही है उसमें समित का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। पर इससे पहले कूच बिहार ट्रॉफ़ी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 362 रन बनाये थे और 16 विकेट लिये थे। उनके प्रदर्शन की ख़ास भूमिका रही थी जिसकी वजह से कर्नाटक की टीम ने टाइटल जीता था।