Bumrah नहीं, ये है तेज़ गेंदबाज़ी का शहंशाह!




Mayank Yadav (मयंक यादव)। भूल तो नहीं गए। भूलना भी मत। क्योंकि भले ही टीम इंडिया (Team India) के पास Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह), Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) और Mohammed Siraj (मोहम्मद सिराज) जैसे तेज गेंदबाज़ हों, क्रिकेट (Cricket) के लीजेंड Jonty Rhodes (जोंटी रोड्स) का मानना है की फ़ास्ट बोलिंग में अगर कोई Rolls-Royce (रोल्स रॉयस), यानी राजा की गाड़ी जैसा है, तो वो Mayank Yadav (मयंक यादव) है। कुछ अगर दिमाग़ पर धूल हो, तो हटा दी जाती है। मयंक दिल्ली के हैं। आईपीएल (IPL) में Lucknow Super Giants (लखनऊ सुपर जायंट्स) के लिये खेलते हैं। पिछले साल उनकी एक गेंद की रफ़्तार 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भी ज़्यादा थी जिससे तेज़ गेंद आईपीएल में पहले नहीं फेंकी गई थी। बड़े से बड़ा बल्लेबाज़ उनके आगे उचक रहा था। चोट के रहते मयंक जायदा नज़र नहीं आये, पर रोड्स कहते हैं कि ये लड़का आने वाले दिनों में क़हर ढाएगा। रोड्स कहते हैं बस इस अरबी घोड़े को खच्चर मत बना देना। कभी कभी इस्तेमाल करोगे, तो बच्चा आगे तो जायेगा।