क्या हिंदुओं पर अत्याचार की वजह से आईपीएल में कोई बांग्लादेशी नहीं बिका?




आईपीएल के ऑक्शन ख़त्म हो गए हैं। पर एक बेहद ही विचित्र बात हुई है। किसी भी बांग्लादेश के खिलाड़ी को किसी भी आईपीएल के फ़्रेंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा है। यानी ना शाकिबुल हसन, ना महदी हसन ना नज़्मूल शान्तो और ना ही मुस्तीफ़ज़ूर रहमान। ऐसा क्या हुआ कि हर ऐरा ग़ैरा नथु खेरा आईपीएल 2025 के लिए चुना गया है पर बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी इस लायक़ नहीं समझा गया। सोशल मीडिया पर ये हवा चल रही है कि बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी इस आईपीएल में इस लिये नहीं है क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है। अब जब इण्डियन क्रिकेट बोर्ड के सरताज अमित शाह के बेटे जय शाह हो, तो ये होना संभव है। संभव है कि उनके निर्देश पर किसी भी आईपीएल के टीम के मालिक ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ख़रीदने के लिए नज़र तक नहीं घुमाई। तो जिस तरह से पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आईपीएल में नज़र नहीं आते हैं, लगता है यही सब कुछ अब बांग्लादेश के  लड़कों के साथ होगा।