मेरे पिता को मेंटल इशू है, कहते हैं Yuvraj
मेरे पिता को मेंटल इशू है। मेंटल मतलब दिमाग़ी हालत अच्छी नहीं है। अगर कोई बेटा अपने बाप के बारे में ये कहे तो कैसा लगेगा। और अगर बेटा और बाप इतने मशहूर हों, जैसे की Yuvraj Singh (युवराज सिंह) और Yograj Singh (योगराज सिंह)। Yograj Singh (योगराज सिंह) आये दिन खबरों में अपने विवादास्पद बयानों के लिये सुर्ख़ियों में रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने Kapil Dev (कपिल देव) को मोटी मोटी निकाली और MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) के बारे में तो वो अक्सर कहते रहते हैं कि उसकी वजह से मेरे बेटे का करियर ख़राब हुआ नहीं तो युवराज पाँच साल और क्रिकेट खेलता। ऐसे में युवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वो कह रहे हैं कि मेरे पिता को मेंटल इशू हैं। यानी दिमाग़ी बीमारी। युवराज ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने क्रिकेट सिर्फ़ इसलिए खेलनी शुरू की क्योंकि अगर क्रिकेट नहीं खेलता तो पिताजी बहुत नाराज़ होते। तो अगर पिता को नाराज़ नहीं करना है तो क्रिकेट खेलना है। दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली।