क्या अपने Mohammed Shami हीरो बनने जा रहे हैं?




हम सबको मालूम है कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) की क्रिकेट (Cricket) में वापसी जल्दी ही मानी जा रही है। माना जा रहा है कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) न्यू जीलैंड (New Zealand) के ख़िलाफ़ अक्टूबर में टीम इंडिया (Team India) में वापस आएँगे। और अगर वो फिट रहे तो नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे में अपने जलवे बिखेरेंगे। पर Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) अभी से अपने जलवे बिखरने को तैयार हैं। अब चोट से उभरते नये Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) का नया लुक तो बनता है। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) के हेयर स्टाइलिस्ट Aalim Hakim (आलिम हकीम) हैं। Aalim Hakim (आलिम हकीम) को छोटा मोटा हेयर-स्टाइलिस्ट मत समझ लीजिएगा। ये Virat Kohli (विराट कोहली) के भी बाल सेट करते हैं और MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) के भी।