मुझे अपनी तकनीक बहुत सुधारनी है: Shubman Gill




कम ही होता है कि कोई अपनी गलती मानी। और वो भी तब जब वो ख़ुद अभी बच्चा हो। हम बात Shubman Gill (शुबमन गिल) की कर रहे हैं। गिल ने अभी एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी टेस्ट मैच में तकनीक बहुत अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने डिफेंस, यानी रक्षात्मक खेल को निखारना है अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट में आगे जाना है। गिल कहते हैं कि वाइट-बॉल क्रिकेट में आपको आक्रामक खेलना होता है इसलिए आपका डिफेंस ख़राब हो जाता है। उतना अच्छा नहीं रहता। लेकिन टेस्ट मैचों में स्पिन जब प्रभावकारी होने लगती है और तब अगर आपका डिफेंस अच्छा नहीं है तो आप मुश्किल में आ जाते हो। उन्होंने कहा कि मेने अपने डिफेंस पर काफ़ी काम किया है। इस सीजन में 10 टेस्ट होने हैं। शायद इसमें मेरी की हुई मेहनत नज़र आये। गिल की ये सोच तारीफ़ के योग्य है। ये दिखाती है कि सिर्फ़ आईपीएल (IPL) तक अपने को सीमित नहीं रखना चाहते गिल। वो टेस्ट क्रिकेट में भी पैर जमाना चाहते हैं। अब तक गिल ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका औसत सिर्फ़ 35 का है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने चार शतक लगाये हैं।