वो 400 रुपये जिन्होंने हार्दिक पण्ड्या को डूबने से बचाया!




हार्दिक पण्ड्या के पास आज क्या कुछ नहीं है। ना जाने कितने सौ करोड़ उनके पास हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान तो हैं ही। मुंबई इंडियंस ने उन्हें अगले साल के लिए 16 करोड़ और 35 लाख रुपए में ख़रीदा है। पर एक समय था जब हार्दिक पण्ड्या के पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी। दाने दाने को तरसते थे। उन दिनों को हार्दिक भूले नहीं हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है। ये म जंबूसर के नाम से इंस्टाग्राम में हैं। इसमें इस व्यक्ति के साथ हार्दिक पण्ड्या फ़ोन पर वीडियो कॉल पर हैं। इसमें हार्दिक पण्ड्या इस व्यक्ति से कह रहे हैं कि जब मुझे कोई नहीं जानता था, और आप मुझे खेलने के लिये 400 रुपये और मेरे बड़े भाई क्रुनल पण्ड्या को 500 रुपये देते थे। उन पैसे से मेरी कितनी मदद होती थी, में आपको बयान नहीं कर सकता। सुनिए हार्दिक पण्ड्या और इस व्यक्ति के बीच की बात। ये बात गुजराती में है लेकिन इसको हिन्दी में आप को हम समझा चुके हैं।