जसप्रित बुमराह की क़ीमत आईपीएल में ३५ करोड़ रुपये?
जस्सी जैसा कोई नहीं। ये तो एक TV सीरियल का नाम था। पर अगर आज आप ये बोलें की जस्सी जैसा कोई नहीं तो दिमाग़ सिर्फ़ जसप्रित बुमराह की तरफ़ जाता है। कानपुर जैसी बेजान पिच पर बुमराह ने 6 विकेट निकाले। गेंद इतनी ज़्यादा कट रही थी की बैट्समैन गेंद को छोड़ रहे थे और गेंद अंदर आकर उनकी किल्लियाँ उड़ा रहीं थी। दो टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में बुमराह ने 11 विकेट लिये और उनका औसत सिर्फ़ 12.81 का था। इसके रहते पुराने टेस्ट क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है कि बुमराह की क़ीमत अगर आईपीएल के बाज़ार में लगाई जाए तो बुमराह आसानी से 30-35 करोड़ रुपये उठा सकते हैं। यानी ऐसी क़ीमत जो आज से पहले किसी क्रिकेटर ने आईपीएल में नहीं उठाई। लेकिन फिर बुमराह जैसा कोई और है भी नहीं। कैसी भी पिच हो, कोई भी फॉर्मेट हो, बुमराह ने अगर मन बना लिया कि आउट करना है तो बल्लेबाज़ आउट ही होगा। रन वो देते नहीं हैं। क्रिकेटराशि के दर्शकों जितना हो सके बुमराह का अनन्द ले लीजिए। जब ये चला गया, तो ऐसा फिर नहीं मिलना है। कहते हैं ना, जस्सी जैसा कोई नहीं।