BREAKING NEWS : ज़हीर ख़ान अब होंगे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ !




एक बड़ी खबर। इंडिया के पुराने फ़ास्ट बॉलर ज़हीर ख़ान अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये नज़र आयेंगे। इस बात की पुष्टि ख़ुद LSG के मालिक संजीव गोएनका ने की है। संजीव गोएनका ने कहा कि उन्हें मालूम ही नहीं था कि ज़हीर आजकल मुंबई इंडियंस के साथ नहीं हैं। जैसे ही उन्हें मालूम चला उन्होंने ज़हीर को टीम से जुड़ने के लिए ऑफर दिया। ज़हीर LSG में एक मैंटर, यानी एक गुरु की तरह जुड़ेंगे। वो कोच जस्टिन लैंगर का हाथ बतायेंगे। वैसे LSG से उनके बोलिंग कोच मोरनी मार्केल भी हट चुके हैं। हम बता दें कि मार्केल अब टीम इंडिया के बोलिंग कोच है। फ़ास्ट बोलिंग के कोच के लिए कम ही हैं जो ज़हीर ख़ान से ज़्यादा क़ाबिलियत रखते हैं। ज़हीर ख़ान ने ९२ टेस्ट मैचों में ३११ विकेट लिये थे। उन्होंने अपना आख़िरी मैच इंडिया के लिये २०१४ में खेला था। इस समय वो ४६ वर्ष के होने वाले हैं।