Australia ने रचा षड्यंत्र Bumrah पर नकेल डालने का!




ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ इस बात से खुश नहीं हो रही है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ फॉर्म में नहीं हैं। जब टीम इंडिया पर्थ टेस्ट से नवंबर 22 से ऑस्ट्रेलिया में अपना अभियान शुरू करेगी उसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक और नाकाबंदी की है। ऑस्ट्रेलिया को डर है कि अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ फेल हुए तो जसप्रित बुमराह कुछ ऐसा ही उनके साथ भी कर सकते हैं। इस लिये आस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच बड़ी चालाकी से रखे हैं। पहले तीन टेस्ट मैच पर्थ, एडिलेड और ब्रिसबेन में होंगे। पार्थ का ग्राउंड काफ़ी हार्ड है, और कुछ ऐसा ही सख़्त ब्रिसबेन का भी है। ऐसे में तेज गेंदबाज़ों की पिंडलियाँ अकड़ जाती है। इन पिचों पर तेज गेंदबाज़ों को शारीरिक रूप से निचोड़ लिया जाता है। एडिलेड की बैटिंग पिच है और यहाँ भी बुमराह से काफ़ी ओवर करवाए जा सकते हैं। इन तीन टेस्ट मैचों के बाद, माना ये जा रहा है कि बुमराह में इतना स्टैमिना ही नहीं बचेगा कि वो मेलबर्न और सिडनी के आख़िरी दो मैचों में खिलाए जायें। और अगर खिलाए भी गये तब भी तब तक बुमराह थक चुके होंगे। बुमराह गये तो ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह और भी आसान।