लगी शर्त, ऑस्ट्रेलिया बोली: विराट कोहली रन बनायेंगे!




बड़ी हलचल है कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया का दौरा कैसा होगा। विराट कोहली हाल फ़िलहाल में बड़े बुरे फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ छह पारियों में सिर्फ़ 93 रन। 15 का औसत। पिछले पाँच सालों में सिर्फ़ तीन शतक। ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके लिए घातक भी साबित हो सकता है। अगर फेल रहे तो विराट कोहली का टीम में रह पाना मुश्किल हो जाएगा। सोचिए जिसने 15 साल इंडियन क्रिकेट पर राज किया है, वो एकदम से दरवाज़े पर खड़ा हो जाएगा। पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड कहते हैं कि ऐसा नहीं होगा। हेड का कहना है कि पिछले एक हफ़्ते से जो विराट ने अभ्यास ऑस्ट्रेलिया में किया है, उसका फ़ायदा उनको टेस्ट श्रृंखला में ज़रूर मिलेगा। हेड कहते हैं कि इतना बड़ा खिलाड़ी इतनी जल्दी ख़त्म नहीं हो सकता। कुछ ऐसा ही कहना पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का है। गावस्कर कहते है कि कोहली को चाहिए अपने को क्रीज़ पर टिके रहने का थोड़ा मौक़ा दें। अगर वो 10-20 गेंदें खेल गये तो हमें फिर वही पुराना विराट कोहली नज़र आएगा। हेड का भी यही मानना है। वो भी कहते है कि ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होनी चाहिए कि विराट को पहली दस गेंदों में ही आउट कर लें। एक बार वो इस संख्या को पार कर गये, उनको रोकना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगा। इधर पहले टेस्ट से पहले की जो खबरें आ रही हैं, उसमें एक मैच में, जो टीम इंडिया ने इंडिया ए की टीम के ख़िलाफ़ खेला, उसमें विराट कोहली ने झलकी दिखलाई कि वो अपने फॉर्म में लौट सकते हैं। हालाँकि उन्होंने बनाये सिर्फ़ 5 और 30 रन, पर दूसरी पारी में विराट लय में लगे। फिर भी ये बताना ज़रूरी है कि इंडिया ए के मुकेश कुमार ने उन्हें ख़ासा परेशान किया। विराट ने उनपर कुछ अच्छे शॉट भी लगाये। पर आउट वो मुकेश की गेंद पर ही हुए। टीम इंडिया वैसे ही मुश्किलों के दौर में चल रही है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट में होंगे नहीं। शुभमन गिल ने अपना अंगूठा तुड़वा लिया है। विराट कोहली वैसे ही फॉर्म में नहीं हैं। पर हेड कहते हैं कि इंडिया को हल्के में आंकने की गलती उनकी ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं करेगी। हेड कहते हैं कि पिछले दो दौरों में भी लोग यहीं कह रहे थी कि टीम इंडिया धुल के वापस ऑस्ट्रेलिया से आएगी।  पर इतनी परेशानियों के बावजूद, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो श्रृंखलाएँ जीती हैं। देखते हैं कि क्या टीम इंडिया फिर से चमत्कारों की हैट-ट्रिक कर पाएगा?