Ashwin का Rohit को दूसरा: कप्तानी करो तो Dhoni की तरह!




रविचंद्रन अश्विन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाला है। इस वीडियो में दो शॉट्स हैं। एक में विराट कोहली उनसे गले मिल रहे हैं। दूसरे में रोहित शर्मा उन्हें गले लगा रहे हैं। फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसमें एक तरह से उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को नीचा दिखाया है। इस वीडियो में अश्विन की क्रिकेट के सफ़र के कुछ पल हैं जो उन्होंने अपने फैन्स के लिये शेयर किया हैं। पहले तो देखिए ये वीडियो लेकिन इस वीडियो को गौर से देखियेगा। फिर एक दिलस्चस्प बात आप से साझा की जाएगी। देखिए ये वीडियो। इस वीडियो में एक दिलचस्प बात आपने देखी होगी। और वो ये कि ये सारे के सारे क्रिकेट के लम्हे अश्विन के लिए टेस्ट क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। हालाँकि उन्होंने 116 ODI के मैच खेले। 65 T20 के भी मैच खेले। इनमें सवा दोसौ विकेट भी लीं। पर याद उन्हें सिर्फ़ टेस्ट मैच ही है। लेकिन अब बात करते हैं कि कैसे उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को डाउन किया है। अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद एक तरह से इन दोनों की कप्तानी की बुराई की है। अश्विन कहते हैं कि सबसे अच्छे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। वो गेंद देने से पहले कहते हैं कि अपने हिसाब से फील्ड लगाओ। लेकिन उसके बाद भी अगर तुम पर चौके पड़ते हैं तो कोई गलती नहीं है। मुझे वो बुरा नहीं लगेगा। लेकिन अगर तुम पर बल्लेबाज़ कट कर पाया या ड्राइव कर पाया तो मैं गेंद तुम्हारे हाथ से छीन लूँगा। अश्विन कहते है कि ये बातें बड़ी बेसिक हैं पर बाक़ी के कप्तान इस बात को याद नहीं रखते हैं। अश्विन एक तरह से कह रहे हैं कि में गेंदबाज़ हूँ। मुझे मालूम है कि बल्लेबाज़ को कैसे आउट करना हैं। फिर अपने तरह की फील्ड मत लगवाओ। जब में उस तरह की गेंद ही नहीं फेंकूँगा तो ऐसी फील्ड क्यों लगवानी। सब जानते हैं कि अश्विन तेज़ स्पिन गेंदबाज़ी करने में विश्वास नहीं रखते हैं। वो फ्लाइट और ड्रिफ्ट के सहारा बल्लेबाज़ को आउट करते हैं। पर T20 क्रिकेट के प्रभाव से गौतम गंभीर जैसे कोच ऐसे गेंदबाज़ चाहते हैं जो किफ़ायती गेंदबाज़ी कर सकें। जैसे वाशिंगटन सुंदर। अश्विन एक बात और भी कहते हैं। वो कहते हैं कि धोनी ने तुषार देशपांडे जैसे नये गेंदबाज़ से आईपीएल में पहले ही साल इतनी अच्छी गेंदबाज़ी कैसे करवा ली। वो कहते हैं कि धोनी ने तुषार से कहा होगा कि गेंद ऐसी साइड पर फेंको जो मैदान का लंबा हिस्सा हो। इससे जिस तरफ़ छक्के जा सकते हैं वो लंबी बाउंड्री की वजह से सिर्फ़ चौके पर जाएगी। और वहाँ पर आप कैच आउट भी करवा सकते हो। अश्विन कहते हैं कि ये छोटी छोटी बातें हैं पर बड़े बड़े कप्तान इस बात को भूल जाते हैं। भाई, दिमाग़ वाला बॉलर है । पतलून भी उतारते हैं तो तमीज़ से।