हमेशा कूल Rinku Singh आज Dhoni से मिलाये जा रहे हैं!




बाबूजी ज़रा धीरे चलो, रिंकु खड़े यहाँ रिंकु खड़े। छोटे से गठीले बदन के रिंकु सिंह को देखकर आपके मन ये ये ख़याल आता होगा कि बच्चा अभी अभी जिम करके आ रहा होगा। पर जिम में जहां लोग हुंकारे भरते हैं, हमारे रिंकु भैया के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भर रहती है। कोई ज़्यादा ड्रामा नहीं, स्तिथि कैसी भी हो, रिंकु भाई, उस हिसाब से अपने आप को ढाल लेते हैं। इसके रहते टीम इंडिया में अब इन्हें बर्फ की तरह ठंडा कहा जाता है। पुराने क्रिकेटर और आजकल के कमेंटेटर मुरली कार्तिक तो उनकी बराबरी महेंद्र सिंह धोनी से करते हैं। वो कहते है कि धोनी की तरह ही रिंकु भी हमेशा मैदान पर कूल रहते हैं। जब रिंकु से उनके बर्फीले ठंडे होने का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बचपन से में मुश्किल स्तिथि में रहा हूँ। क्रिकेट में भी छोटी क्रिकेट से बड़ी क्रिकेट तक मैंने हर मौसम देखे हैं। ऐसे में मुझे मालूम है कि किस मौक़े में कौन सा औज़ार निकालना है। हम बता दें कि रिंकु ने दिल्ली के मैच में 27 गेंदों में 53 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और पाँच चौके थे।