वो 20 लाख के लड़के जो इस बार करोड़ों में बिके!
आप सबने ये तो सुना कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पहले दिन टीमों ने 467 करोड़ और 95 लाख रुपये खर्च किए। आपने ये भी सुना कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा और इतना पैसा पहले किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल के इतिहास में नहीं मिले। श्रेयस आयर भी 26 करोड़ और 75 लाख में बिके जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं कि थी। वेंकटेश आयर जिनकी हाल फ़िलहाल में टीम इंडिया में खेलने की कोई भी उम्मीद नहीं है, उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही 23 करोड़ और 75 लाख रुपये में ख़रीदा। फिर वो दो गेंदबाज़ जिनकी लाटरी लगी। अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में ख़रीदा और यजुवेन्द्र चहल भी 18 करोड़ रुपये में ही पंजाब किंग्स के द्वारा ख़रीदे गए। पर आपकी निगाह उन नामों पर नहीं गई होगी जिनकी इस आईपीएल में लाटरी लग गई। वो खिलाड़ी जो कूड़े के भाव में आईपीएल में ख़रीदे जाते तो पर अब उन्हें मुँहबोली क़ीमत पे टीमों ने ख़रीदा। तो आए हम ऐसे पाँच खिलाड़ियों से आपका परिचय करवायें जिनको छपपाड फाड़ के पैसे मिले। सबसे ज़्यादा पैसे रसिक धर पर लुटे। रसिक धार कौन? रसिक धार पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। उनकी क़ीमत 20 लाख रुपये थी। जम्मू और कश्मीर के हैं। इस बार रॉयल चैलेंजर्स ने उन्हें छह करोड़ रुपये में ख़रीदा है। रसिक धार तेज गेंदबाज़ हैं और पिछले साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सभी को प्रभावित किया था। दूसरा नाम है नमन धीर का। नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने ही दुबारा से ख़रीद लिया। पिछले साल उन्हें 20 लाख रुपये मिल रहे थे। इस बार मुंबई इंडियंस ने ऊपर पाँच करोड़ और पच्चीस लाख रुपये खर्च किए। तो इस तरह से उनके ऊपर 25 गुना ज़्यादा पैसा मुंबई इंडियंस ने खर्च किया है। तीसरा नाम नेहल वढ़ेरा का है। पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए नज़र आये थी। क़ीमत थी 20 लाख रुपये। इस बार उन्हें चार करोड़ और बीस लाख रुपये में पंजाब किंग्स ने ख़रीदा है। वैसे लाटरी पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की भी निकली है। आशुतोष ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनकी क़ीमत सिर्फ़ 20 लाख रुपये थी। इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन करोड़ और अस्सी लाख रुपये में ख़रीदा है। और पाँचवा नाम हैं अंगकृश रघुवंशी का जो पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे और उनकी क़ीमत 20 लाख रुपये थी। इस बार अंगकृष की क़ीमत तीन करोड़ रुपये लगी है और वो कोलकाता के साथ ही रहेंगे। इस तरह ये पाँच ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले साल 20 लाख रुपये में खिलाए जा रहे थे और आज करोड़ों के मालिक हैं।