आज का विजेता कौन? IPL 2024 Match - 14 Prediction, MI vs RR, Ashish Shukla, Cricket Rashi




क्रिकेट राशि के दर्शकों आपका स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट। Ashish Shukla (आशीष शुक्ला) कल की क्रिकेट राशि की दोनों प्रिडिक्शन (Prediction) गलत गई। दुःख होने की बात है, लेकिन कोई नहीं। Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) और Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) दोनों अपने मैच हार गई। Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) अपना मैच हार गई। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) से और सी एस के (CSK) मैच हारी Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) से। दोनों की बैटिंग बड़ी स्ट्रांग मानी जाती है। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट (Tournament) की सबसे स्ट्रॉन्ग बैटिंग जो है। हैदराबाद (Hyderabad) और चेन्नई (Chennai) की है। लेकिन ये दोनों ही बैटिंग लाइन अप कर फैल हुई जिसके वजह से Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स)  को अपनी दूसरी जीत हासिल हुई। इस टूर्नामेंट (Tournament) की और Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) को अपनी पहली एक बात जो कल के मैच में सबको पसंद आई होगी, जिसके लिए सब इंतजार कर रहे थे और वो ये की MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) क्या बैटिंग करने आएँगे और कब खेलने आएँगे? तो तीसरे मैच में MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) यानी थाला के दर्शन हुए। उन्होंने 16 गेंदों में 37 रन बढ़ाए। बेहतरीन बैटिंग की।

 
आखिर में Anrich Nortje (एनरिच नॉर्टे) जैसे तेज गेंदबाज को उन्होंने एक स्पिनर की तरह धोनी (Dhoni) जिससे लगता है कि भले 42 साल के हो गए और भले ही शायद ये MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) का आखिरी सीज़न हो लेकिन धोनी (Dhoni)  की कीपिंग देख ले या उनकी बैटिंग देखने अभी ज़रा सी भी उसमें जंग नहीं लगी है। अभी भी ये हर मामले में ना केवल इंडिया (INDIA) बल्कि मैं कहूंगा पूरी दुनिया में अभी भी इसकी विकेट कीपिंग में और फिनिशिंग में इसकी कोई बराबरी है नहीं, धोनी (Dhoni)  की कोई बराबरी है नहीं। और कोई वंडर नहीं है। कोई ताज्जुब नहीं है कि करोड़ों करोड़ों लोग धोनी (Dhoni)  के नाम की माला जबते हैं। आज शाम के मैच की तरफ बढ़ते हैं। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में पहला मैच होगा Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) खेलेगी। Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) के खिलाफ़ उनकी मेजबानी करेगी Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) और Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) की बैटिंग। दोनों बहुत स्ट्रांग है। रिपीट करने की जरूरत नहीं है, लेकिन तब भी आपको एक बार फिर से आपकी मेमॅरि रिफ्रेश करता हूँ। Rohit Sharma (रोहित शर्मा) है, Ishan Kishan (ईशान किशन) है, Tilak Varma (तिलक वर्मा)है, Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) है।
 
और अगर जरूरत पड़ी तो वो Romario Shepherd (रोमारियो शेफर्ड) को भी खिला सकते है। उसके अलावा उनकी जो गेंदबाजी है मुंबई (Mumbai) की वो मुझे बहुत पसंद नहीं है। Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) के होने के बावजूद मुझे South Africa (दक्षिण अफ़्रीका ) के है। बहुत अच्छे फास्ट बॉलर नहीं लगते। मुझे Shams Mulani (शम्स मुलानी) भी कोई बहुत अच्छे स्पिनर नहीं लगते। Piyush Chawla (पीयूष चावला) जरूर है लेकिन ये पूरी की पूरी बॉलिंग ऐसी नहीं लगती जो Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) की बैटिंग को परेशान कर सके। Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) के Yashasvi Jaiswal (यशसवी जायसवाल) जिन्होंने अभी तक कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium)  उनका चिर परिचित ग्राउंड है, यहाँ वो अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे। Jos Buttler (जोस बटलर) के भी फॉर्म में लौटने की उम्मीद है। Riyan Parag (रियान पराग) और Sanju Samson (संजु सैमसन) जरूर नंबर तीन और चार पर बेहतरीन बल्ले है। कि जरूरत पड़े, उनको भी Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) खिला सकती है और साथ ही साथ भी है। हम ये भी ना भूलने की Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्ले से पिछले मैच में जब उनको प्रोमोट किया गया था और उन्होंने तीन छक्के लगाए थे अपने 28 रनों की पारी में जिससे Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) की उतरी हुई गाडी एक बार फिर पट पटरी पे आ गई थी तो दोनों टीमों की बैटिंग लेना बड़ी स्ट्रांग है। लेकिन बोलिंग एज Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) के पास है। लेकिन फिर भी मेरा ये मानना है की जो टीम पहले खेलेगी उसको अडवांटेज ही ये मैच जीतने का, क्योंकि वो रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है, जिसके प्रेशर में दूसरी टीम को कोलैप्स कर जाए या उसकी बराबरी ना कर पाए। जैसा की हम हमेशा कहते है 88% अगर हमारी प्रिडिक्शन (Prediction) सही जाती है तो वो प्रिडिक्शन (Prediction) हम सही मानते है। आखरी के गेंद पर चौका पड़ जाए, व्हाइट हो जाए, नो बॉल हो जाए उसकी कोई उसको किसी को नहीं मालूम है कि वो कैसे होता है। लेकिन ये जरूर है कि अगर 88% हमारी प्रिडिक्शन (Prediction) सही जाती है तो हम उसे सही मानते हैं तो जो टीम पहले खेलेगी, अडवांटेज उसको है। आज के मैच में जो आज आई पी एल 2024 (IPL 2024) तक 14 मैच है और कल हम देखेंगे की हमारी प्रिडिक्शन (Prediction) कितनी सही जाती है और साथ ही साथ आपके सामने मैं उपस्थिति होगा। 15 मैच की प्रिडिक्शन (Prediction) को लेके तब तक क्रिकेट राशि  में आपका मैं हूँ आपका होस्ट। Ashish Shukla (आशीष शुक्ला)  आपसे विदा लेता हूँ गुडपाय एंड गुड लक।