क्रिकेट राशि के दर्शकों आपका स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट। Ashish Shukla (आशीष शुक्ला) आज के दो मैचों की बात कर रहे हैं उससे पहले कल के मैच की बात कर लेते हैं। Punjab Kings (पंजाब किंग्स) हारी Lucknow Super Giants (लखनऊ सुपर जायंट्स) से लखनऊ (Lucknow) के मैदान पे वो उतनी बड़ी खबर नहीं थी। शायद ये भी इतनी बड़ी खबर नहीं कि हमारी प्रिडिक्शन सही गई, क्योंकि प्रिडिक्शन हमारी सही ही जाती है। लेकिन बड़ी बात थी लखनऊ से Super Giants (सुपर जायंट्स) के Mayank Yadav (मयंक यादव) की बोलिंग जो की ऐसी तेज गेंदबाजी किसी भारतीय तेज गेंदबाज से मैंने तो पहले कभी नहीं देखी। हालांकि Umran Malik (उमरान मलिक) का नाम आता है लेकिन जीस तरह से मयंक यादव ने कल गेंदबाजी की है। तूफान यानी की आप ये समझने की आग का एक गोला था और हर कोई जिसने भी ये मैच देखा चाहे वो ग्राउंड पर देखा हो या बाहर देखा हो। उसने कहा कि ये एक भारत (Bharat) के पास ऐसा टैलेंट है जिसके आगे सब फीके पड़ जाते हैं। एक ही मैच हुआ है लेकिन हम कहने पे मजबूर हैं कि जो गेंदबाज आई पी एल (IPL) की पांचवी सबसे तेज गेंदबाज ही जिसने की हो सबसे तेज गेंद इस आई पी एल 2024 (IPL 2024) की फेकी हो 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वो गेंद उसने फेकी थी और उसकी जो स्लोवेस्ट डिलीवरी थी वो भी है 140 में थी यानी 145 से ऊपर की थी तो आप ये समझ ले की ये क्या तूफान India national cricket team (भारतीय क्रिकेट टीम) को मिला है? इसके बारे में Brett Lee (ब्रेट ली) ने कहा है। कि मैंने इस मयंक यादव को देख के मुझे लगता है कि इंडिया (INDIA) के पास इससे तेज गेंदबाज कोई हो नहीं सकता। वेरी वेरी इम्प्रेसिव यही रह रही Shikhar Dhawan (शिखर धवन) की और उसके साथ Nicholas Pooran (निकोलस पूरण) ने भी कहा कि ही वास द हीरो ऑफ दी नाइट तो मयंक यादव के बारे में थोड़े बैकग्राउंड में आपको बता दूं। गति तो आपने समझ ही ली है। ₹20,00,000 में खरीदा है लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन्हें 2022 में खरीदा था। उसके बाद वो चोटिल रहते हैं, खेल नहीं पाए थे लेकिन इस बार वो वापस आए हैं। दिल्ली (Delhi) के हैं, 21 साल के हैं छोटे हैं, बहुत कम मैचेस। उन्होंने खेले हैं।
लेकिन उनको बचपन से फ्लाइट का बड़ा शौक था। पतंगे देखने का बड़ा शौक था। Rocket (रॉकेट) का बड़ा शौक था। हवाई जहाज जो हवा में उड़ते थे वो उन्हें बहुत अच्छे लगते थे। दिल्ली के Punjabi Bagh (पंजाबी बाग) में रहते हैं और 21 साल का ये लड़का इसकी पूरी हिफाजत करनी चाहिए क्योंकि ये ऐसा गेंदबाज है जो बल्लेबाजों को उचकने पे मजबूर कर देगा। विकेट छोड़ के खड़े होने पे मजबूर कर देगा। दो दो हेलमेट लगाने के लिए मजबूर कर देगा। मयंक यादव इंतजार नहीं कर सकते हैं। जब हम Mayank Yadav (मयंक यादव) को दोबारा इस आई पी एल (IPL) में देखें तो ये तो रही कल की बात हमारे प्रिडिक्शन जैसा कि मैंने कहा अब तक 11 मैच हुए 9 हमारे से ही गए हैं। हमने पहले कहा था कि कल के मैच में टीम को अडवांटेज होगा, लेकिन अगर पहले खेलते हुए 180 का स्कोर पार कर गई टीम वो टीम फेवरेट होगी और वही हुआ 197 या 199 रन Lucknow Super Giants (लखनऊ सुपर जायंट्स) ने बनाया, जो काफी थे Punjab Kings (पंजाब किंग्स) के लिए हालांकि पहले विकेट की साझेदारी 102 रनों की हुई थी। Jonny Bairstow (जॉनी बेयरस्टो) और Shikhar Dhawan (शिखर धवन) के बीच में, लेकिन Mayank Yadav (मयंक यादव) ने हर किसी को धूल घोषित कर दिया, सत्य अनाज कर दिया, तबाह कर दिया।
जिस तरह से उसने मैं हर बार मैं गैदाब पे आता हूँ जीस तरह से उसने Shikhar Dhawan (शिखर धवन) और बी एस ओह जैसे सेट बैट्समैन को उचकाया है, वो अपने आप में एक देखने वाला दृश्य था मयंक यादव आपका इंतजार रहेगा आज के मैच की तरफ लोग करते हैं आज के दो मैचों की तरफ रुख करते हैं। पहला मैच है दोपहर में अहमदाबाद (Ahmedabad) में जिसमें Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) खेलेगी होस्ट Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) को Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) की जो बैटिंग आपके सामने भर के आई है। आई पी एल (IPL) में कहने की जरूरत नहीं की इस आई पी एल की सबसे सशक्त बैटिंग लाइन अप अगर कोई है तो Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) की है। इसके साथ ही साथ हम ये भी कहने की Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) की बॉलिंग मुझे लगता है इस आई पी एल की वॅन टू सबसे अच्छी गेंदबाजियों में है। लेकिन Gujarat (गुजरात) की गेंदबाजी की प्रॉब्लम ये है कि जो उनके अच्छे गेंदबाज है वो पावर प्ले के गेंदबाज नहीं है, वो कर सकते हैं लेकिन आप उन्हें पीछे रखते हैं। उसके अलावा आपके स्पिनर दोनों बहुत अच्छे हैं। राशिद खान है, साई किशोर है और साथ ही साथ Mohit Sharma (मोहित शर्मा) बेमिसाल हैं। पीछे के
रनों को रोकने में। लेकिन Azmatullah Omarzai (अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई) एक दूसरे फास्ट बॉलर हैं। Umesh Yadav (उमेश यादव) हैं। ये ऐसे फास्ट बोलर नहीं हैं जो ट्रैवल हेड Abhishek Sharma (अभिषेक शर्मा) या Aiden Markram (एडन मार्क्रम) या Heinrich Klaasen (हेनरिक क्लासेन) को रोक पाए। लेकिन आपको ये भी बताना बहुत जरुरी हैं की Abhishek Sharma (अभिषेक शर्मा) Rashid Khan (राशिद खान) के खिलाफ़ काफी इम्प्रेस्सिव हैं। काफी उनका अच्छा Strike rate (स्ट्राइक रेट) हैं। 200 से ऊपर का Strike rate (स्ट्राइक रेट) हैं उनका Rashid Khan (राशिद खान) के खिलाफ़ तो Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) की बैटिंग को भले ही Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) की बोलिंग अच्छी हैं, रोकना मुश्किल होगा Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) की बैटिंग तो वैसे ही मैं मानता हूँ इस आई पी एल (IPL) के शायद सबसे खराब बैटिंग लाइन अप है। Shubman Gill (शुबमन गिल) जरूर एक सेनापति है लेकिन सेनापति के पीछे सेना कोई नहीं है क्योंकि David Miller (डेविड मिलर) अच्छे फॉर्म में नहीं है। Vijay Shankar (विजय शंकर) है, Sai Sudharsan (साईं सुदर्शन) है। Wriddhiman Saha (रिद्धिमान साहा) है, Rahul Tewatia (राहुल तेवतिया) है। ये ऐसी बैटिंग लाइन अप नहीं है जिसके पीछे कोई फल क्रम हो। एक एक सॉलिड है। कोई बेस हो जो टीम की बैटिंग को उभार सके। ये बैटिंग 160, 180 रन के अंदर की रखती है। उससे ज्यादा की नहीं लगती और इस स्कोर से इस आई पी एल में जब इम्पैक्ट सब इंट्रोड्यूस हो गए है
तब ये बैटिंग आपकी अच्छी नहीं मानी जा सकती। Shubman Gill (शुबमन गिल) को दोनों तरफ से अगर बैटिंग करनी पड़े तो शायद वो गुजरात के पक्ष में होगा। तो जैसा की मैंने कहा, Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) दोपहर का मैच मैं उनको फेवरेट मानता हूँ। दूसरा मैच Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) और Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) के बीच में है। विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में सात शाम को साढ़े 7:00 बजे Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) किसी तरह से लगती नहीं है की Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स)(CSK) सामने खड़ी हो पाएगी Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) एक ही तरीके से Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) को पराजय दे सकती है। उनको मुश्किल ला सकती है अगर उनके Batsman सी एस के (CSK) बोलिंग का फायदा उठाएं। सी एस के (CSK) की बॉलिंग मुझे बहुत पसंद नहीं है। Matheesha Pathirana (मथीशा पथिराना) है, Deepak Chahar (दीपक चाहर) है। आपके पास Ravindra Jadeja (रविन्द्र जडेजा) भी है लेकिन ये ऐसी मुझे बोलिंग लाइन अप नहीं लगती है। सी एस के की जो परेशान कर सके बहुत अच्छी बैटिंग लाइन अप्स को तो दिल्ली की बैटिंग लाइन अप अच्छी नहीं है लेकिन उनके लिए सबसे अच्छा मौका है की वो सी एस के बोलर्स को ज्यादा ज्यादा एक्सपर्ट कर सके। Mustafizur Rahman (मुस्तफ़िज़ूर रहमान) भी हैं जो की बेहतरीन उन्होंने बोलिंग की हैं। इस पूरे सीज़न में तो ये बोलिंग सी एस के की एक्सप्लॉयट अगर कर सकती हैं Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) तो उनके लिए चान्सेस हैं नहीं तो सी एस के जो बैटिंग लाइन अप हैं वो आप उसको रोक नहीं सकते, मरता हुआ तूफान हैं, एक उमंग भरी एक हवा हैं, एक उबलता हुआ पानी हैं, जिसको रोक पाना बहुत मुश्किल हैं। उस प्रवाह को रोक पाना बड़ा मुश्किल है तो सी एस के की बैटिंग बहुत भारी पड़ेगी Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) की और भले ही सी एस के (CSK) बॉलिंग बहुत अच्छी ना हो, Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) की बैटिंग भी ऐसी नहीं है। Prithvi Shaw (पृथ्वी शॉ) शायद उनकी वापसी हो। शायद उनकी बैटिंग थोड़ी सी अच्छी लगे, लेकिन ऐसी बैटिंग लाइन अप नहीं लगती जो सी एस के (CSK) को परेशान कर सके। भले ही सी एस (CSK) के बोलिंग बहुत अच्छी नहीं है तो दूसरे मैच के फेवरिट सी एस के तो आज के दो मैचस के फेवरिट हम मान रहे है Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) और सी एस के (CSK) को और हम देखेंगे कल कैसी जाती है। अभी तक हमारा रिकॉर्ड बहुत सही है, लेकिन बंद करते करते हम आपसे फिर ये बोलेंगे। ये शो की Mayank Yadav (मयंक यादव) दिमाग में घूम रहा है, जहन में घूम रहा है मयंक तुम्हारा इंतजार रहेगा। इसी के साथ क्रिकेट के दर्शकों में आपका होस्ट Ashish Shukla (आशीष शुक्ला) आपसे विदा लेता हूँ। गुड बाई एंड गुड लक