इस विज्ञापन ने क्यों Mumbai Indians की नींद उड़ाई हुई है_ CSK vs LSG _ RR vs MI _ IPL 2024 _ Cricket




क्रिकेट राशि (cricket rashi)के दर्शकों आपका स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) वो कौनसा विज्ञापन है? जैसे की हमारी हेडलाइन कह रही है, वो कौन सा विज्ञापन है,जो मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)को सोने नहीं देता, उनको रात भर जगा के रखता है? उस ऐड के बारे में हम बात करेंगे। पहले हम एक बार फिर से आपको वही खबर दे देते हैं जो आपको मालूम है कि मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) बुरी तरह से पीटी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जयपुर (Jaipur)में नौ विकेटों से हारी और अब बचे हुए उनके जो छे मैच है उनमें उन्हें कम से कम पांच मैच जीतने पड़ेंगे। अगर वो ये उम्मीद रखते हैं कि वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएँगे। मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indian) के हार में जो बात सबसे ज्यादा लोगों को खटकती है वो हार्दिक पांडे (Hardik pandya)का फॉर्म है। बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। हर चीज़ उनसे संभल नहीं रही है। उनके ऊपर मानसिक दबाव है या

 
उनकी इंजरी के बाद उनमें रस्टी मे से उनमें जंग लगी हुई है। कोई भी कारण हो सकता है। लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बोझ बने हुए मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) पे कल नंबर सात में बैटिंग करने आए। 10 गेंदों में 10 रन बनाए और उसके बाद जब उन्होंने गेंदबाजी की पहला ओवर उन्होंने पारी का किया। राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals)के खिलाफ़ और दो ओवर फेके जिसमें उन्होंने 21 रन दिए। यानी कि ना बल्ले से और ना ही गेंद से। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)चल रहे हैं कप्तानी की तो बात ही छोड़ दीजिए। कप्तानी में उनसे इतनी गलतियाँ हो रही है जो समझ के बाहर है। जीस तरह से उन्होंने कल्चरल का इस्तेमाल सोलहवें सिर्फ एक ओवर के लिए किया। वो अपने आप में एक विस्मय का विषय था तो मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)हारी और हम आपके उत्सुकता खत्म करते हैं, उस विज्ञापन की बात कर लेते हैं। जीसको लेके आज का शो है और विज्ञापन था ये जो आपने देखा होगा और इस विज्ञापन में रवि आश्विन(Ravichandran Ashwin) अपने कपड़े देने धोने के लिए दे रहे हैं। रूम सर्विस वाले को
 
और ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)आते हैं और कहते हैं क्यों धो रहे हो भाई? हम तो मैच में खुद ही धो देते। अब ये ऐड तो उन्होंने वालों का चल रहा है और मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) में लोगों को अच्छा भी लग रहा है कि ऐड बड़ा अच्छा है, लेकिन जीस तरह से मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) से धुल रही है। लगता है किरदार बदल गए हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)अपने कपड़े धुलवाना चाह रहे हैं और आश्विन (Ashwin)कह रहे हैं कि मैच में तो हम आपको धो ही देंगे क्योंकि मुंबई(Mumbai) में जब मैच इन दोनों के बीच में हुआ था तो मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)125 रन पर ही सिमट गई थी और अब जब जयपुर (Jaipur) में हुआ है तो नौ विकेटों से हारी है। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)बिल्कुल टॉप पे है। आठ मैचों में सात मैच जीत चूके हैं। हमारी भी पीटिक्शन यही थी जो कि सही प्रिटिक्शन थी, तो इस तरह अब तक जो अड़तीस मैचेस हुए हैं। उसमें 29 में ये युग हैं। 30 में हमारी प्रिडिक्शन बिलकुल सही गई हैं और।
 
पॉइंट्स टेबल में आप देख सकते हैं की मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) नीचे के चार हाफ में हैं। उनको बहुत कुछ करना पड़ेगा ऊपर आने के लिए, लेकिन मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) की जैसा की मैंने कहा सबसे बड़ी परेशानी उनकी गेंदबाजी हैं जो उनके बल्लेबाजों को संभल के नहीं खेलने देती हैं। अगर मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) चाहे तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)से बहुत कुछ सीख सकती हैं। हैदराबाद(Hyderabad) की भी बोलिंग अच्छी नहीं है लेकिन वो उन्होंने सोच लिया है की हर मैच में वो 250 रन का टारगेट लेके ही चलेंगे जिससे उनके बोलर्स को वो कुशल वो आराम मिल सके, सुकून मिल सके, जिसमे वो पिटे भी। तब भी 250 रन का स्कोर काफी हो तो मुंबई(Mumbai) की कोशिश होनी चाहिए की वो 250 रन बनाये अगर उन्हें बचे हुए छह मैचों में पांच मैच जीतने है।  उधर, चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) की भी मुश्किलें आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स सुपर(Chennai Super Kings)  जॉइंट्स(Giants) को अपने यहाँ होज कर रहा है। मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)की जो परेशानी है वो लखनऊ सुपर जॉइंट्स(Lucknow Super Giants) की नहीं है। लखनऊ सुपरजॉइंट्स(Lucknow Super Giants) बहुत अच्छी है और मोहसिन खान (Mohasin Khan) है रवि बिश्नोई(Ravi vishnoi) है, कुणाल पांड्या(Kunal Pandya) है, बेहतरीन उनकी बोलिंग लाइन है, फिर वो रन बनाने नहीं देती और खासकर ये देखते भी की लखनऊ(Lucknow) की पिच की तरह ही चेन्नई(Chennai) की पिच होने वाली है तो लखनऊ(Locknow) की बोलिंग काफी अच्छी होगी। ये ये देखते हुए।
 
कि चेन्नई(Chennai) की बैटिंग बहुत अच्छी चल नहीं रही है। ओपनर स्वाम में है नहीं। मिडिल ऑर्डर शिवम दुबे(Shivam Dubey) के अलावा चल रहा नहीं है तो मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)से कोशिश करेगा कि लखनऊ सुपरजायंट्स(Lucknow Super Giants) को पहले खिलाए और जो भी वह रन बनाए वो चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Supar Kings) उसको चेस कर ले क्योंकि उस विकेट पे जहाँ गेंद रूखती है पचती है। रविंदर जडेजा (Ravindra Jadeja)बहुत कार्य साबित होते हैं। तो चेन्नई(Chennai) की कोशिश होगी की वो टॉस जीते और पहले लखनऊ सुपर जॉइंट्स(Lucknow supar Giants) को खिलाए। क्योंकि बाद में चेन्नई(Chennai) में पिच भी थोड़ी आसान हो जाती है। गेंद भी बल्ले पर आती है। चेसिनग टीम को अडवांटेज है, लेकिन मुझे लगता है थोड़ा सा चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Supar Giants) का है क्योंकि वो अपने मैदान पर खेल रहे हैं और जीस तरह से दर्शक उनके साथ होते हैं। उनका खून दुगना हो जाता है तो हालांकि चेन्नई(Chennai) को मैं फेवरेट मान रहा हूँ। लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supar Giants) के फन निराश ना हो अगर लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supar Giants)चेस करती है
 
तो मैं वही पलड़ा बिलकुल बराबर मानूंगा। लखनऊ सुपरजायंट्स(Lucknow Supar Giants) एक ही तरीके से जीत सकती है। वो अगर चेस करे और अगर वो चेस नहीं कर रही है तो चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Supar Kings) को मैं इस मैच का विनर मान रहा हूँ। हम देखेंगे कल की हमारी प्रिडिक्शन सही थी की गलत थी और तब तक मैं क्रिकेट राशि(Cricket rashi) में आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish shukla)आपसे विदा लेता हूँ। गुड बाई एण्ड गुड लक।