Sanju Samson को आज ऊँट और पहाड़ की कहानी क्यों याद आ गई!




कल संजू सैमसन(Sanju Samson) को ऊंट और पहाड़ की पुरानी कहानी हमारे बचपन की कहानी याद आ गई। और वो ये कहानी कैसे याद आई इसके बारे में हम आपको बताएंगे। लेकिन पहले हम रिपीट कर देते हैं। कल सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) सिर्फ एक रन से आई पी एल(ipl) 2024 की सबसे अच्छी टीम राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) से जीती और इस जीत में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के कप्तान पैट कमिंग्स(Pat Cummins) का बेहतरीन योगदान था। एक समय लगा था कि राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) ये मैच बड़ी आसानी से जीत लेगी लेकिन अपने सोल्वे ओवर में यानी कि पारी के सोलवे में पैट कमिंग्स(Pat Cummins) के तीसरे ओवर में कमिंग्स(Cummins) ने सिर्फ तीन रन दिए।

 
और 19 ओवर फेकते हुए सिर्फ सात रन दिए, जिसकी वजह से वो लक्ष्य जो बहुत करीब लग रहा था,राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के एक कदम से उनसे दूर हो गया और आखिरी एक गेंद पे उन्हें दो रन चाहिए थे। वो रन बन नहीं पाए क्योंकि भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने रोवमेंन पॉवेल(Rovman Powell) को आउट किया और जीस तरह से भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने पारी की शुरुआत की थी। सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के लिए। राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के खिलाफ़ उसी तरह उन्होंने अंत किया और वो थे कल के पहाड़ और संजू सैमसंग(Sanju Samson) थे कल के ऊंट क्योंकि कल ऊंट को मालूम चल गया की पहाड़ के सामने वो कितना बौना है। संजू सैमसन(Sanju Samson) का अभी अभी चैन हुआ था वर्ल्ड कप टी 20 की टीम में और वो बिल्कुल ख़ुशी से पुले नहीं समा रहे थे। उन्हें लग रहा था की अब आखिर मेरी मेहनत रंग लाई है और दुनिया मेरी मुट्ठी में है। लेकिन भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) जीस तरह से उन्हें नचाया है। दो ही तीन गेंदो में संजू सैमसंग(Sanju Samson) को कुछ समझ नहीं आ रहा था की ये अंदर आएगी की बाहर जाएगी और भुवनेश्वर(Bhuvneshwar) को लोग रिटायर्ड मानते है। 35 साल के हो रहे है लेकिन कल भुवनेश्वर(Bhuvneshwar) का जलवा बिखरा उनकी अंदर और बाहर जाती। गेंदो में पहले तो आप देखिये ये फोटो को। जोस बटलर(Jos Buttler) को उन्होंने 17 पारियों में 7 बार आउट किया है। यानी की
 
करीब करीब हर दूसरे मैच में जोस बटलर(Jos Buttler) को आउट करते हैं तो ये जो विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं, उनपे ये कंट्रोल हैं भुवनेश्वर(Bhuvneshwar) का और फिर आप देखिये किस तरह से उन्होंने संजू सैमसन(Sanju Samson) के आप एक्सप्रेशन देखिए। किस तरह से वो हक के बक्के खड़े हैं की वो कुछ समझ ही नहीं पाए और गेंद उनके विकेट बिखेर गई और आखिर में जब उन्होंने पावेल(Powell) को आउट किया हैं भुवनेश्वर(Bhuvneshwar) में तो उनकी आप मुद्रा देखिये, उनका हौ भाव देखिए जैसे उनको लगा हो की हाँ, आज मैंने दिखाया हैं की मैं अभी भी अपनी कीमत रखता हूँ। अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad)  मेरे बगैर टीम बनती नहीं हैं तो ये जीत बिल्कुल अप्रत्याशित जीतती हैंदराबाद(Hyderabad) की जिसके वजह से वो अभी चौथे स्थान पे आई पी एल 2024 की पॉइंट्स शैली में हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स(chennai supar kings) नंबर पांच पे आ गया हैं। 50 मैच हुए हैं। उसमें कल की हमारी प्रिडिक्शन सही थी और हमने कहा था सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad)  के लिए बेस्ट चांस हैं की वो पहले खेले और इसके रहते हुए अभी तक जो 50 मैच हुए हैं, उसमें अड़तीस में हमारी प्रिडिक्शन सही गई हैं। कल हैं 51 मैच, ये यु कहे आज हैं 51 मैच मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) मेजबानी कर रहा हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की। वैसे तो कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) हमेशा
 
मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) से पिटती आयी है, लेकिन अगर आप अंक तालिका देखे हम बात कर रहे है वो टीम जो इस समय पायदान में नंबर दो पे है यानी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और नंबर नौ पे है। मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) यानी ऊपर से दूसरे पे टीम का मुकाबला है। नीचे से दूसरे के टीम के साथ मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) क्यों हारती है ये किसी की समझ के बाहर है क्योंकि अगर आप पूरी की पूरी उनकी 11 देख ले, हर कोई इंटरनेशनल खेला हुआ हर कोई महारती है। मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) के जो टॉप सिक्स बैट्समैन है, वो किसी भी इंटरनेशनल टीम के टॉप सिक्स बैट्समैन हो सकते है, लेकिन ये टीम अच्छा प्रदर्शन कर नहीं पा रही है। मानना पड़ेगा की टीम में कुछ
 
पांडे के कप्तान होने से कुछ भी बिखराव तो आया है।  वह संभलेगा  का कब संभलेगा? शायद आज संभले क्योंकि में मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) सिवाय एक बार को छोड़ के हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पे भारी पड़ती रही है। लेकिन उस कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) में वो सुनील नारायण(sunil narayan) नहीं थे जो बैटिंग करते थे और उस कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में वो बैटिंग डेप्त नहीं थी जो इस समय रिंकू सिंह (rinku singh)औरों  की वजह से आई हुई है। बेहतरीन बैटिंग डेप है और बोर्डिंग में सुनील नारायण(sunil narayan) हमेशा परेशान करते है। रोहित शर्मा(rohit sharma ) को लेफ्ट आर्म्स ऑफ़ से भी परेशान होते है और मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) इस बार अपना मौका ढूँढना चाहेंगे। जस्टिफाई करना चाहेंगे कि हमरे ऊपर अगर ₹24,75,00,000 खर्च हुआ  हैं तो आज मैं उसकी कीमत दिखाता हूँ तो हम आप मानते हैं कि आज के मैच में भले ही नीचे से नंबर दो पे हो। मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) आज मैं मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) को फेवरिट मान रहा हूँ क्योंकि शेर कभी ना कभी तो अपना शिकार दबोचेगा और मुझे लगता है अब मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) को रोकना मुश्किल होगा। हालांकि हम हमेशा यही सोचते हैं कि अब करेंगे,अब करेंगे,अब करेंगे, लेकिन मुझे लगता है आज मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians) फेवरेट है। कल हम देखेंगे कि हमारी प्रडिक्शन कैसी गई। तब तक क्रिकेट राशि से मैं आपका होस्ट,आशीष शुक्ला (ashish shukla )आपसे विदा लेता हूँ। गुड बाय गुड लक