Who Will Win Today? Ipl 2024 Match-17 Prediction: Gt Vs Pbks | Ashish Shukla | Cricket Rashi




क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के दशकों आपका स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट। आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) कल विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में जो Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) का होम ग्राउंड दो मैचों के लिए था, Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) बहुत बुरी तरह से पीटी Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) से जिन्होंने अपने 20 ओवरों में 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, उसके बाद कोई उम्मीद नहीं थी। कि  Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) उस स्कोर को किसी भी तरह से उसकी बराबरी कर सके। लेकिन ख़ुशी की बात ये थी की Rishabh Pant (ऋषभ पंत) एक ऐसे फॉर्म में नज़र आए जिससे ये बात बिलकुल साफ़ होती गई की अगर वो चोटिल नहीं रहे। अगर उन्होंने पूरा आईपीएल (IPL) ठीक से निकाल दिया तो Rishabh Pant (ऋषभ पंत) को टी 20 (T-20) के वर्ल्ड कप  (World Cup) के टीम में जाने से कोई नहीं रोक सकता। ये उनका दूसरा अर्धशतक था। मुश्किल परिस्थितियों में आया हुआ अर्धशतक था। पहले मैच में भी उन्होंने मुश्किल से Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) के अगेंस्ट हाफ सेंचुरी की थी लेकिन जो कल की पारी थी वो यादगार रहेंगी। कुछ ऐसे शॉर्ट्स Rishabh Pant (ऋषभ पंत) खेलते हैं जो अमूमन बैट्समैन खेल नहीं सकते, उस पोज़ीशन में नहीं होते हैं। लेकिन वो जिस  तरह से अपने बदन को मोड़ के अपनी घुटनों को जमीन से लगा के या बॉडी को या कंधों को ट्विस्ट करके। जिस  तरह से वो स्टोक्स खेलते हैं और जो उनके हैंड स्पीड हैं वो अपने आप में बेवसाल हैं। एक स्ट्रोक उनका ऐसा था इस आईपीएल (IPL) में कल के मैच में जो शायद  फिर देखने वालो की निगाह से कभी भी उनके दिमाग से जायेगा नहीं और वो ये था की जो Venkatesh Iyer (वेंकटेश अय्यर) ने उनके पर एक गेंद फेकी और जिस  तरह से उन्होंने अपने घुटने जमीन पर टिकाये और बैग से उन्होंने उसको फाइन लेग के ऊपर छक्का मारा। उन्होंने मुड़के भी नहीं देखा की गेंद कहा गयी। उनको मालूम ही था की ये छक्का है उन्होंने यूं मारा और आगे बढ़ गए। ये अपने आप में दिखाता है की बेहतरीन Rishabh Pant (ऋषभ पंत) की फॉर्म की वापसी हुई है। ये India national cricket team (भारतीय क्रिकेट टीम) के लिए बड़ी सख्त की खबर है। सुखद की खबर क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के लिए भी है क्योंकि क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के प्रिडिक्शन (Prediction) बिलकुल अक्षरषा जैसा की मैं कहने का शौकीन हूँ। बिल्कुल सही साबित हुई। शतप्रतिशत सही सही साबित हुई और Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) आसानी से Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) के ऊपर जीत गई। Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) इस आईपीएल (IPL) की अच्छी टीम नजर आ रही है। Sunil Narine (सुनील नारायण) ने जिस  तरह से Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) के मनेजमेंट में प्रदर्शन करते हैं। वो किसी और के संरक्षण में नहीं कर पाते हैं और Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) से जिस  तरह से टीम में बैलेंस कियेट  किया है। Sunil Narine (सुनील नारायण) से पारी की शुरुआत कराके वो Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स)  को एक बहुत स्ट्रांग टीम बनाती है। Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स)  के दो नए इंडियन फास्ट बोलर्स (Indian fast bowlers) जो कि Vaibhav Arora (वैभव अरोड़ा) है और Harshit Rana (हर्षित राणा) है, ये भी बहुत प्रभावशाली है और इस आईपीएल (IPL) में काफी धूम मचाने वाले हैं। Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) तीन में से एक मैच हार गई है। लगता नहीं है कि बहुत आगे जाएगी। इस टीम में वो बात लगती नहीं क्योंकि उनका जो मिडिल ऑर्डर कोर  है।

 
वो फॉरिन प्लेयर्स का है और इंडियन आईपीएल Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग) में प्रीमियर लीग में अगर आपका इंडियन मिडिल कोर नहीं है बैटिंग का तो आप सफर करते है और यही परेशानी Punjab Kings (पंजाब किंग्स) के साथ आने वाली है जो आज खेल रही है। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) से अहमदाबाद में Punjab Kings (पंजाब किंग्स) भी 2008 में एक बार सेमी फाइनल में आई थी। उसके बाद 2014 में रन अप रही थी। उसके बाद कभी भी आई पी एल के 16 सालों में Punjab Kings (पंजाब किंग्स) ने ऐसे प्रदर्शन नहीं किया है कि वो ऊपर की शुरुआत की। चार टीमों में रहे। कई बार वो 2016 में मुझे याद है कि बिल्कुल आखिरी पायदान पे उनकी समाप्ति हुई थी। नंबर छह या सात की टीम रहती है तो बहुत अच्छी टीम नहीं है। तो ये कहा जा सकता है कि Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) के खिलाफ़ Punjab Kings (पंजाब किंग्स) के बहुत चान्सेस हैं नहीं, Punjab Kings (पंजाब किंग्स) की भी वही प्रॉब्लम है जो Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) की मैंने आपको बताई उनका मिडिल ऑर्डर बैटिंग कोर्स जो है
 
स्ट्रांग नहीं है और उसकी वजह से उनकी टीम वो स्कोर नहीं बना पाती है जिससे वो दूसरी टीम को परेशान कर सके। स्कोर बड़ा Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) भी नहीं बना पाती। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) ने इस आईपीएल (IPL) में तीन पारियों में दो में 160, 170 रन बनाए हैं और एक में 143 रन बनाए हैं। बैटिंग उनकी भी अच्छी नहीं है, लेकिन उनकी बॉलिंग बहुत अच्छी है और जिस  तरह से Mohit Sharma (मोहित शर्मा) बोलिंग कर रहा है। दो उनके स्पिनर हैं चाहे वो Rashid Khan (राशिद खान) ले ले या Noor Ahmad (नूर अहमद) ले ले या वो Ravisrinivasan Sai Kishore (रविश्रीनिवासन साई किशोर) से बोलिंग करा ले। और Spencer Johnson (स्पेंसर जॉनसन) बेहतरीन फास्ट बॉलर हैं। लेफ्ट आराम ऑस्ट्रेलिया के नए और वो एक बाकी के जब पीछे के 10 ओवरों में वो दूसरी टीमों को रोकने में सक्षम रखते हैं तो इस बॉलिंग अटैक के अगेंस्ट पंजाब (Punjab) की बैटिंग कैसे फीचर करेगी? कैसे अपने को अलग दिखाएगी? Shikhar Dhawan (शिखर धवन) अच्छी लय में बैटिंग करते हैं लेकिन वो मैच विनर अब नहीं रह गए हैं। लेकिन उनका फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है और फिर जिस  तरह मैंने आपसे कहा जो उनके तीन बाहर के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है। Jonny Bairstow (जॉनी बेयरस्टो) लिए हम Liam Livingstone (लियाम लिविंगस्टोन) और Sam Curran (सैम कुर्रन) वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। हालांकि उनकी ख्याति बहुत है, उनकी रेपुटेशन बहुत है तो ये मैच एक अनइक्वल मैच लग रहा है। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) बहुत ही फेवरेट है अपनी होम कंडीशन में और क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) उन्हीं को आज
 
फेवरेट मान रही है। लेकिन क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) की इस बात पे भी निगाह रहे की की Shubman Gill (शुबमन गिल) कैसा प्रदर्शन करते हैं। तीन तारीख में कोई बहुत अच्छा प्रदर्शन उन्होंने नहीं किया है। 3032 या छह रन? ऐसे कुछ उन्होंने बनाए हैं और दो और युवा इंडियन बैट्समैन (Indian Batsman)  हैं। जिनका भी प्रदर्शन उनके साथ अच्छा नहीं रहा है वो Yashasvi Jaiswal (यशसवी जायसवाल) Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) के ले लें या Ruturaj Gaikwad (रुतुराज गायकवाड़), जो Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) के कप्तान भी हो गए हैं? ये तीनों युवा बल्लेबाज पिछले साल बहुत चमके थे लेकिन इस साल तीनों चमके नहीं हैं। उम्मीद करनी चाहिए कि पंजाब (Punjab) के अटैक की अगेंस्ट, जिनसे वो चिर परिचित हैं, अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एक बार फिर फॉर्म में आएँगे क्योंकि Shubman Gill (शुबमन गिल) के रनों की बहुत जरूरत है। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) को नहीं तो अभी नहीं तो आगे जाके ये टीम जरूर मुश्किल में पड़ जाएगी। भले ही उन्होंने पिछले साल रनर ऑफ़ रही हो और भले ही इससे पहले के साल अपने पहले ही साल में उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की ट्रॉफी जीती हो तो आज के मैच में जो अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा। Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) को मैं क्लियर फेवरेट मान रहा हूँ।
 
Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) हर हाल में फेवरिट है। Punjab Kings (पंजाब किंग्स) के अगेंस्ट और चलते चलते हम अपनी तारीफ भी कर दें क्योंकि हमने अभी तक नहीं की थी और वो ये की हमारी प्रिडिक्शन (Prediction) बिल्कुल सही गई थी और अभी तक जो 16 मैच हुए हैं आईपीएल 2024 (IPL 2024) के उनमे 12 में हमारी प्रिडिक्शन (Prediction) सही रही थी। अब देखते हैं कि आज के मैच की हमारी प्रिडिक्शन (Prediction) कैसी रहती है और कल फिर हम आपके सामने होंगे अगले मैच की प्रिडिक्शन (Prediction) के साथ। तब तक क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के लिए मैं आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) आपसे विदा लेता हूँ, गुड बाई एंड गुड लक