IPL2024:पंजाब(PBKS) के दो लड़कों Shashank Singh और Ashutosh Sharma की अनसुनी कहानी
दो लड़के
एक 32 साल का शशांक सिंह(Shashank Singh)दूजा 25 साल का आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma)
दोनों ने पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जिताया।दोनों ही पंजाब किंग्स के लिए खेले ये अपने आप में अजूबा है।
कहते हैं ना कि जब तकदीर में आप के हिस्से की रोटी लिखी हो तो तुम उसे कोई नहीं छीन सकता।
शशांक सिंह(Shashank Singh)को पंजाब किंग्स अपनी टीम में चाह ही नहीं रही थी।
नीलामी में जब शशांक सिंह ख़रीदे गए तो पंजाब किंग्स ने कहा कि हमें ये शशांक सिंह चाहिए ही नहीं हम दूसरे शशांक सिंह को ख़रीदना चाह रहे थे।
पर गोली तो बंदूक से निकल गई थी मजबूरन पंजाब किंग्स को शशांक सिंह को अपने अस्तबल में रखना पड़ा।
फिर सोचा, चलो कोई नहीं, 20 लाख रुपये ही तो खर्च हुए हैं।
शशांक 32 साल पार कर चुके हैं, कभी इस दरवाजे पर कभी उस दरवाजे पर दस्तक देते रहे लेकिन किसी ने उन्हें घास नहीं डाली।आख़िर तंग आकर शशांक पुडुचेरी जैसी टीम से खेलने चले गए।
किस्मत ने साथ दिया, जैसा क्रिकेट राशि ने आपको अभी बताया, उनकी रस्सी पंजाब किंग्स के हाथ में आ गई।
पंजाब किंग्स ने कहा कि चलो शुरू करो कुछ मैचों में तुम्हें खिलाएंगे।
पहला मैच: दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ शशांक शून्य पर आउट और फेल।
अगले दो मैचों में शशांक कुछ खास ना कर पाये।
फिर आया गुजरात टाइटंस(GT)के खिलाफ मैच जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 61 रन बनाए और पंजाब किंग्स को हारा हुआ मैच जिताया।
वो पंजाब किंग्स जो उन्हें इंतजार कर रही थी, उनसे अपना दामन छुड़ाना चाह रही थी, आज उनके नाम की माला जप रही है।
खुद मालकिन प्रीति जिंटा(Preity Zinta) मैदान पर आईं और शशांक के साथ, पंजाब के दूसरे हीरो आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma)के साथ अपनी सेल्फी खिंचवाईं।
आइए आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma) की भी दुख भरी कहानी सुनते हैं।
आशुतोष भी दुनिया के सताए हुए हैं लेकिन पंजाब किंग्स से ज्यादा उनकी तड़प कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित से हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है कि पंजाब ने उन्हें नहीं ठुकराया।
ट्रायल हुआ, आशुतोष सेलेक्ट नहीं हुए, फिर उनसे कहा गया कि चलो एक और ट्रायल दे देते हैं।
मुश्किल की बात ये थी कि आशुतोष का अगले दिन कोई और आईपीएल(IPL)टीम ke साथ ट्रायल था।
अब हमारी टीम का ट्रायल दें या पंजाब किंग्स(PBKS) के लिए अपनी किस्मत आजमाए ।
काफ़ी सोचा फिर आशुतोष ने पंजाब किंग्स(PBKS) के लिए ही ट्रायल देने का निर्णय लिया।
आशुतोष का करियर तब तक डूब गया था।
मध्य प्रदेश से खेलते हैं पर उस समय एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित थे जिन्हे आशुतोष(Ashutosh Sharma) फूटी आंख नहीं सुहाते थे।
आशुतोष कहते हैं कि मुझे मालूम ही नहीं चला कि पंडित सर मुझसे क्यों खफा थे।
एक नहीं, खेल के तीनों फॉर्मेट में वो मेरी शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे|
अब पंडित की तानाशाही के किस्से मशहूर हैं।
केकेआर(KKR) के डेविड वीज़े का कहना है कि पंडित एक जल्लाद से कम नहीं है।
एक और क्रिकेटर जगदीशन की कुछ और ही कहानी थी।
एक दिन पंडित ने बोला कि आज नेट में स्लीवलेस शर्ट पहनने के आनी है जगदीशन गलती से पूरी बाजू की शर्ट पाहन के चले गए।
बीच नेट सेशन में पंडित ने कैंची मंगवाई और जगदीशन की शर्ट की बाजून कांट दी।
खैर आशुतोष(Ashutosh Sharma) के लिए एमपी का दरवाजा बंद हुआ पर पंजाब किंग्स का दरवाजा खुल गया।
आशुतोष कहते हैं कि हर कोई मुझे चिडाता था कि तुम लप्पेबाज हो, कोई बल्लेबाज थोड़े ही ना हो।
यानी आशुतोष(Ashutosh Sharma)झाड़ू मार बल्लेबाज हैं कोई तकनीक नहीं।
पर पंजाब किंग्स के डायरेक्टर संजय बांगर ने कहा कि तुम प्रॉपर बैट्समैन हो ये मत सोचो कि तुम सिर्फ बल्ला ही घुमा सकते हो, हिटर तो हो ही, अपने को बल्लेबाज भी मानो।
आशुतोष(Ashutosh Sharma)का सीना यानि गज भर चोला।
और जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें मौका मिला उन्हें आपने जलवे दिखा दिया।
तो ये है छोटी सी दास्तान दो नए खिलाड़ियों की जिन्हें हर किसी ने ठुकराया लेकिन आज ये हर किसी की आंख के तारे हैं।