सौतेला है पर भाई तो भाई है!




सौतेला हैं पर भाई तो भाई हैं।  ये कौन व्यक्ति है जो कह रहा है किसी दूसरे व्यक्ति के बारे में कि ये सौतेला है? लेकिन भाई तो भाई है।  क्रिकेट राशि(cricket rashi) के दशकों आपका स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट। आशीष शुक्ला(ashish shukla) आज हम इस बारे में सवाल उठा रहे हैं कि सौतेले भाई आपस में एक दूसरे के बारे में क्या विचार है? तो पहले तो हम बात करते हैं विल जैक(will jack) जिन्होंने कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर(royal challengers bangalore) के लिए 41 गेंदों में शतक लगाया। गुजरात टाइटंस(gujarat titans) को 200 रन का स्कोर सिर्फ 16 ओवर में चेस हो गया। वो विल जैक्स(will jack) जिनके शुरुआत के 17,20 रन 17,20 गेंदों पे ही आए थे। बाकी के 21 गेंदों में उन्होंने जो कुटाई की है उससे कोई भी गेंदबाज गुजरात टाइटंस(gujarat titans)का 

 
 
कोई  बच नहीं पाया? बड़े बड़े नाम थे राशिद खान (rashid khan) चार छक्के खा गए मोहित शर्मा(mohit sharma ) चार छक्के खा गए। एक ओवर में मोहित(mohit) ने दो ओवर में 41 दिए और राशिद(rashid) ने भी चार ओवर में 51  रन दे दिए और विल जैक्स(will jack) ने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए। अहमदाबाद(ahamadabad) बहुत बड़ा ग्राउंड है उस ग्राउंड पे छक्के ऐसे वैसे छक्के नहीं थे। छक्के ऐसे थे जो बिलकुल डीप दर्शक दीघरा मिलाके दीर्घम जाके गिर रहे थे तो विल जैक(will jack) की जो पारी थी वो अपने आप में बेमिसाल थी, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(royal challengers bangalore) बरकरार है। आई पी एल2024 में। लेकिन सौतेले भाई की जो हम बात कर रहे है वो आपसे करनी जरूरी है। विल जेक (will jack)नाम पे गौर करिएगा   का विल जेक(will jack) एक ऐसे मिले है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(royal challengers bangalore) को जिन्होंने उनके लिए बेहतरीन काम किया है और एक और जैक(jack) है और वो है जेक फ्रेज़र मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) जिनका आज मैच है डेल्ही कैपिटल्स (delhi capitals)के लिए वो खेलते है, वो भी वैसे ही धुनाई करते है।
 
 
और जेक फ्रेज़र मैकगर्क (Jake Fraser McGurk)  से आज कलकत्ता नाइटराइडर्स(kolkata knight riders), ईडन गार्डेन्स(eden gardens) में ये मैच है। कलकत्ता नाइटराइडर्स(kolkata knight riders) के गेंदबाज डर रहे होंगे क्योंकि  कोलकाता(kolkata) की गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों में बहुत पिट रही है।   इन दोनों जैकों में फरक क्या है? फर्क ये है कि जो रॉयल चैलेंजेस बैंगलोर(royal challengers bangalore)  के जेक(jack) हैं। उन्होंने मिडिल ओवर में छक्के मारे। जब फील्ड पूरी फैली होती है जीस, जब आप बाउंड्री पे कॅछ आउट हो सकते हैं। एक बड़ा जबरदस्त कारनामा था और ये जो जैक(jack) है जो जेक फ्रेज़र मैकगर्क (Jake Fraser McGurk)   है। ये पावर प्लेन में धमाल मचाते है। ये पावरप्ले मे खत्म कर देते है मैच। आज तो ये दोनों जैक(jack) एक जैक(jack) डेली कैपिटल्स (delhi capitals) का एक जेक(jack) रॉयल चैलेंजेस बैंगलोर(royal challengers bangalore) का सौतेले भाई है। लेकिन काम एक ही करते है तो ये था हमारा आशय की सौतेले भाई है। पर भाई तो भाई है तो मैंने आपको कल के मैच के बारे में बता दिया। मैंने आपको ये भी बता दिया
 
 
की आज ही जो मैच है उसमें जेक(jack) से कोलकाता नाइटराइडर्स(kolkata knight riders) क्यों डरेगा? एक मैच वॉच है और है जिसके बारे में बात हुई और वो सब सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad)  का चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के साथ सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) बुरी तरह से 78 रन से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के आगे हारी और दूसरी बात चेस करते हुए हैदराबाद(hyderabad) की बैटिंग फेल्ड हुई। एक चीज़ समझ के बाहर है जब आप चेस करते हुए हारते हैं तो टॉस जीत के आप पहले क्यों बल्लेबाजी लेते हैं? पहले जब आप खेलते हैं तो आप 287, 277 रन बनाते हैं। जब आपसे चेस इतनी खराब होती है तो भाई चेस करो ही क्यों? पहले क्यों नहीं खेलो टॉस भी तो आप ही ने जीता था। खैर जो कुछ भी बात चेन्नई(chennai)खुश होगी इस जीत के साथ। क्योंकि चेन्नई(chennai) एक बार फिर से नंबर तीन पर आ गई है और नंबर चार पे हैदराबाद(hyderabad) खिसक के आ गई। नंबर दो पे अभी भी के के आर है। एक नंबर पर राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) है। अगर आप राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के 16 पॉइंट छोड़ दें तो बाकी की पांच टीम ऐसी है जो 10,10 पॉइंट जिनके है और इसका मतलब है कि क्वालीफाई करने के लिए प्लेऑफ में एक जबरदस्त संघर्ष होने वाला है। नीचे की जो चार टीमें है उसमें  मुंबई इंडियन्स(Mumbai Indians)हो गए। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर(royal challengers bangalore)  हो गई पंजाब किंग्स(Punjab Kings) हो गयी गुजरात टाइटन्स(gujarat titans) हो गई तो ये नीचे की।
 
 
टीम को ऊपर आने में बड़ा मुश्किल होगा। भले ही रॉयल चैलेंजेस बैंगलोर(royal challengers bangalore)  ने कल मैच जीता हो तो हम ये आपसे कहने की जो आज मैच है जो डेल्ही(delhi) का कोलकाता नाइटराइडर्स(kolkata knight riders) का मैच है उसमें हमें ये लग रहा है की जो भी टीम चेस करेगी वो ये मैच जीतेगी। उसके आगे प्रिडिक्शन करना मेरे ख्याल से बेवकूफ़ी होगी, क्योंकि कल हम बेवक़ूफ़ बन गए। कल हमारे दोनों पेडिक्शन खराब करते और मुझे बड़ा रोना रोना आ रहा है लेकिन मैं क्या करूँ? रुमाल है नहीं, मेरे पास 46 मैच हुए  हैं और 34 मैच हमारे सही गए हैं। यानी की 12 हमारे मैच का रहते हैं जो की मुँह बनाने वाली बात हैं। खैर कोई नहीं आगे हम इसको पकड़ लेंगे और हम देखेंगे की कल क्या पीटिशन होती हैं। कल क्या हमारी जो पीटिशन हैं वो सही होती हैं की नहीं। चेस करने वाली टीम जीतती हैं की नहीं। ईडन गार्डेन्स(eden gardens) में डेली कैपिटल्स (delhi capitals)और कोलकाता नाइट राइडर्स(kolkata knight riders) के बीच मैच हैं और तब तक जब तक हम इस बारे में जाने और कल हम इस बारे में खुलासा करें। मैं आपका होस्ट आशीष शुक्ला(ashish shukla) आपसे विदा लेता हूँ, गुड बाई, गुड लक।]