Breaking News: शिखर धवन उर्फ "गब्बर" का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास




टीम इंडिया (Team India) में Gabbar (गब्बर) के नाम से जाने वाले जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी Shikhar Dhawan (शिखर धवन) उसे Gabbar (गब्बर) ने क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से कर दी है उनके संन्यास की इस घोषणा के बाद उनके फैंस बहुत निराश हो गए. आपको बताते चलें कि Shikhar Dhawan (शिखर धवन) ने अपना अंतिम मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेला था तब से वह भारतीय टीम (INDIA Team) से बाहर चल रहे थे लेकिन उनके फैंस को पूरी उम्मीद थी कि Shikhar Dhawan (शिखर धवन) एक दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अपनी शानदार वापसी करेंगे लेकिन 2 साल के लंबे इंतजार के बाद Shikhar Dhawan (शिखर धवन) का धैर्य जवाब दे गया और आज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
कुछ दिन पहले ही अभी Shikhar Dhawan (शिखर धवन) ने अपने संन्यास लेने की तरफ इशारा किया था और बातों ही बातों में अपने फ्रेंड्स को समझने की कोशिश की थी. Shikhar Dhawan (शिखर धवन) ने कई मौके पर अपनी विस्फोटक पारी से भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
Shikhar Dhawan (शिखर धवन) उर्फ Gabbar (गब्बर)  को क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है
 
 
गब्बर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दिया सन्यास