MI vs RCB Today Match Prediction : Rashid Khan ने पूछ ही लिया: भाई, भूले तो नहीं थे?




क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के दर्शकों आपके स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) कल जयपुर (Jaipur) में Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड पे हारी जब Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) के खिलाफ़ आखिरी गेंद पर Rashid Khan (राशिद खान) ने चौका मारकर Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) को वो जीत दिलाई, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। Rashid Khan (राशिद खान) का एक पावर हॉउस ने Rashid Khan (राशिद खान) की जितनी भी तारीफ की जाए कम है, इतने साल हो गए हैं। लेकिन Rashid Khan (राशिद खान) जिस  तरह से गेंद और बल्ले से भी प्रदर्शन करते हैं तो वो अपने आप में एक अजब कहानी है। एक अजब दास्तां है। Rashid Khan (राशिद खान) कि गेंदबाजी के तो सब कायल है लेकिन उनके बल्लेबाजी के बारे में बहुत बातें होती नहीं है। लेकिन हर कोई विपक्ष टीम से आप पूछे तो वो यही कहेगा कि Rashid Khan (राशिद खान) का बल्ले से बहुत डेंजरस है। एक तो आप उनके खिलाफ़ कन्वेंशनल फील्ड सेट नहीं कर सकते।
 
उनके चौके छक्के कहीं पे भी आ सकते हैं उनके बल्ले की और उनके हैंड की जो स्पीड है गेम को शार्ट मारने की, वो अपने आप में एक अजूबा है। बहुत कम लोगों के पास इतनी अच्छी हैंड स्पीड होती है जो राशिद खान के पास है। उसके अलावा Rashid Khan (राशिद खान) की गेंदबाजी देख ले। चार ओवर में उन्होंने 1819 रन दिए और Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) का कोई भी बैट्समैन उनके खिलाफ़ रिस्क लेने को तैयार नहीं था। 17 या 18  ओवर में जब उनको बोलिंग के लिए लाया गया तब भी दो सेट बैट्समैन जिन्होंने सेंचुरी पार्ट्नरशिप कर ली थी, Sanju Samson (संजु सैमसन) और Riyan Parag (रियान पराग) पर उन्होंने भी सिंगल सिंगल ले के ही वो ओवर निकाला अगर Rashid Khan (राशिद खान)  खाके वो चार ओवर में 18 रन हटा दे। आप अगर उनकी जगह थोड़ा सा और ऐसा कोई बोलर होता जो ज्यादा रन दे सकता तो सोचिए जो राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 195 रन का है वो कम से कम 225 का होता है तो ये जीत राशिद खान की थी।
 
और Rashid Khan (राशिद खान) की गेंदबाजी के बारे में लोग कहते आए हैं कि उनकी गेंदबाजी इंजरी के बाद ऑपरेशन के बाद बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन ऐसे कोई आसार आज के मैच में लगे नहीं या कहे कल के मैच में लगे नहीं और जो भी टॉप ऑर्डर बैट्समैन थे Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) के जैसा मैंने कहा उन्होंने पूरी रिस्पेक्ट दी Rashid Khan (राशिद खान) को और Rashid Khan (राशिद खान) Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) के लिए अभी भी ट्रंप कार्ड है Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) हो क्या ना हो, Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) हो क्या ना हो तो आइए ज़रा पॉइंट्स टेबल पे लिखा डाल लेते हैं। अगर आप इस पॉइंट्स टेबल पे देखेंगे तो अभी भी हारने के बावजूद Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) टॉप पर है क्योंकि पांच में उन्होंने चार मैच जीते हैं। नंबर दो पर के के आर है चार में तीन और नंबर तीन पे Lucknow Super Giants (लखनऊ सुपर जायंट्स)। उन्होंने भी चार मैचों में तीन मैच जीते हैं। चार और पांच स्थान है। उसमें Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) और Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) बराबरी पे हैं। कभी भी ये कूद के आगे आ सकते हैं। और अभी हम ये तो भूल ही नहीं सकते की नीचे Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) एक घायल शेर की तरह इंतजार कर रही है। उनके सिर्फ एक उनको विजय हासिल हुई है और अब वो अपनी विजय का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। ये जारी होगा की नहीं होगा। इसका सबूत हमें आज मिलेगा जब वानखेड़े में वो Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) उनके सामने होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस विकेट पे थोड़ी सी
 
स्पिन की बोलिंग कॉम्बिनेशन लेके उतरेगा। क्योंकि Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स)  के जो बैट्समैन है वो स्पिनर्स को फोर्स नहीं कर पाते है, चाहे वो Faf du Plessis (फाफ डू प्लेसिस) हो या वो Virat Kohli (विराट कोहली) हो। Glenn Maxwell (ग्लेन मैक्सवेल) हाँ Glenn Maxwell (ग्लेन मैक्सवेल) जरूर एक बहुत पोर्टेन्ट अस्त्र है। इस श्रंखला में उन्होंने इस आईपीएल (IPL) में अभी तक उन्होंने कुछ किया नहीं है लेकिन हम सब जानते है की यही पे उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ़ एक डबल सेंचुरी लगाई थी। तो Glenn Maxwell (ग्लेन मैक्सवेल) है लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है कि Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) सिर्फ Piyush Chawla (पीयूष चावला) पे नहीं बल्कि एक दो स्पिनर को और खिलाना चाहेगी। एक इनके पास Kumar Kartikeya (कुमार कार्तिकेय) है जो दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं और एक लेफ्ट आम स्पिनर Shams Mulani (शम्स मुलानी) है। इन दोनों में से एक का जरूर आज इन्क्लूज़न होना चाहिए क्योंकि स्पिन का इस्तेमाल जरूर करेगी। Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस)
 
Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) के खिलाफ़ जहाँ तक मैच के प्रिडिक्शन की बात है, मुझे लगता है मुंबई (Mumbai) बहुत मजबूत है। एक तो उनकी कॉम्बिनेशन अच्छी होनी शुरू हो, जो हो गई है उनके नीचे के बैट्समैन बनाना शुरू कर गए हैं। Rohit Sharma (रोहित शर्मा) फॉर्म में वापस आ गए हैं। Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) बिलकुल तैयार होंगे। तत्पर होंगे ये दिखाने के लिए कि मैं भी वापस आ गया हूँ और मुझे टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भूल मत जाइए, बहुत सशक्त बैटिंग लाइन अप है। अगर पहले Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) खेली तो एक तरह से इतने बड़ा रनों का अंबार लगा लेगी जिसके आगे वै Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)  को ज्यादा उम्मीद होगी नहीं। हालांकि Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)  के बैट्समैन वानखेड़े (Wankhede) में रन बनाते हैं। और Virat Kohli (विराट कोहली) का जो रिकॉर्ड है Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) के खिलाफ़ वो भी अच्छा है लेकिन फिर भी अगर बहुत बड़े रन Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) ने बना लिए तो Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) को मुश्किल होगी, भले ही Virat Kohli (विराट कोहली)  वानखेड़े  (Wankhede) में रन बनाते हो, Cameron Green (कैमरून ग्रीन) का बड़ा अच्छा रिकॉर्ड हो और Glenn Maxwell (ग्लेन मैक्सवेल) के जैसा कि हमने आपसे कहा उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ़ तो यहाँ पे एक डबल सेंचुरी ही लगा दी थी तो इसी के साथ
 
मैं आपसे विदा लेता हूँ। ये भी कह दू हाँ कल का मैच हम अपना सही मानते हैं क्योंकि आखरी गेंद पे चौका पड़ने से हार को हम हार नहीं मानते। हम हमेशा कहते हैं कि अगर 88% कोई टीम मैच कंट्रोल करती है तो हम उसे अपनी जीत मानते हैं और कल के करीब करीब 99% मैच कंट्रोल किया। Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) ने सिर्फ एक व्यक्ति यानी की Rashid Khan (राशिद खान) है। उनके साथ सूबों पर पानी फेर दिया। तो अब तक जो 24 मैच हुए हैं, उसमें 19 में हमारा रिकॉर्ड ठीक रहा है, जो की अपने आप में बहुत ख़ुशी की बात है। कल हम देखेंगे की जो हमारी प्रिडिक्शन है आज के मैच के बारे में, जिसमें Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस)  का फेवरेट मान रहे हैं, वो प्रिडिक्शन कैसी जाती है? और तब तक क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के दर्शकों आपके स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) आपसे विदा लेता हूँ। गुड बाई, गुड लक