IPL2024: मुंबई Vs लखनऊ मैच मे rohit Sharma की धुआँधार पारी बेकार 18 रनों से हारी मुंबई
वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में हुए आज लखनऊ वर्सेस मुंबई(Lucknow Vs Mumbai) मैच में लखनऊ(LSG) ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाएं. लखनऊ(LSG) की तरफ से केएल राहुल(KL Rahul) और निकोलस पूरन दोनों ने अर्धशतिकीय की पारी खेली केएल राहुल ने 41 गेंद में 55 रन और निकोलस पूरन(Nicholas Pooran) ने 28 गेंद में आठ छक्के की मदद से शानदार 75 रनों की पारी खेली
जिसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस( Mumbai Indians ) की तरफ से रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने धुआंधार पारी खेली जिसमें उन्होंने 38 गेंद में तीन छक्के और 10 चौकों की मदद से 68 रन बनाए जबकि नमन धीर(Naman Dhir ) ने 26 गेंद में रन बनाए जो की मुंबई को जीत के लिए काफी नहीं थे और इसी के साथ मुंबई 18 रनों से हार गई।
वैसे बताते चलें ये हार जीत ज्यादा कुछ मायने नही रखता क्यूंकी दोनों ही IPL2024 से बाहर हो चुकी हैं।